भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों ने जमीन के नीचे बनाईं टंकियां, BSF ने बरामद की 1.4 करोड़ की फेंसिडिल
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

सीमा सुरक्षा बल (BSF) दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं वाहिनी ने नशीली दवाओं की तस्करी पर करारा प्रहार किया है. बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदिया जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के तहत मझदिया कस्बे के नागहटा इलाके में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में 3 भूमिगत स्टोरेज टंकियों से फेंसिडिल की 62,200 बोतलों की बड़ी खेप बरामद की गई. इसकी अनुमानित कीमत 1,40,58,444 रुपये आंकी गई है.
फेंसिडिल की इतनी बड़ी खेप बरामद होना से तस्करों को बड़ा झटका लगा है और उनका नेटवर्क पूरी तरह से हिल गया है.
बीएसफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी टूंगी के जवानों ने सटीक और विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर 24 जनवरी को दोपहर 2.45 बजे नदिया जिले के मझदिया कस्बे के अंतर्गत नागहटा इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया. इस ऑपरेशन में बीएसफ के अधिकारियों, जवानों और स्थानीय पुलिस प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
तलाशी के दौरान जवानों को तीन भूमिगत स्टोरेज टंकियों का पता चला. इनमें से दो टंकी घने बगीचों के बीच छुपाकर बनाई हुई थीं. एक टंकी सीजीआई शीट की झोपड़ी के नीचे बनाई गई थी. बंकरों को खोलने के बाद उनके अंदर से फेंसिडिल की बोतलों से भरी हुई पेटियां बरामद हुईं. उनके अंदर से 62,200 फेंसिडिल की बोतलें मिलीं. इनकी अनुमानित कीमत 1,40,58,444 रुपये आंकी गई. फेंसिडिल की इतनी बड़ी खेप देखकर हर कोई हैरान रह गया.
इस बरामदगी से क्षेत्र में सक्रिय तस्करी नेटवर्क की गहराई और उनके योजनाबद्ध षड्यंत्र उजागर हो गए. जब्त की गई फेंसेडिल की खेप को आगे की कानूनी कारवाई के लिए सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया है.
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता, साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि तस्करों के इस जटिल नेटवर्क पर और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे आने वाले समय में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
60 लाख रुपये में बनी थी अब तक की सबसे डरावनी हॉरर फिल्म, कमाए थे 2.5 करोड़ रुपये, रिलीज होते ही गायब हो गई थी इसकी हीरोइन
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
परिणय सूत्र में बंधे जीत अदाणी और दिवा शाह, गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी: कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बनी थी
February 9, 2025 | by Deshvidesh News