सैफ अली खान पर हुए अटैक पर शाहिद कपूर का बयान, बोले- किसी के साथ भी हो सकता है…
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर उनके ही बंगले में घुस कर हुए हमले के बाद पूरा बॉलीवुड सकते में हैं. किसी सेलिब्रेटी के साथ इस तरह की घटना होना वाकई चौंकाने वाली बात है. पूरे बॉलीवुड ने इस घटना पर अपने अपने हिसाब से रिएक्शन दिया है. रवीना टंडन जैसे सेलिब्रेटीज ने इस घटना पर खासी नाराजगी भी जाहिर की है. अब इस घटना पर शाहिद कपूर का भी रिएक्शन आया है. बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. जिसके बाद अफेयर के किस्से भी बहुत आम हुए थे. शाहिद कपूर ने इस घटना पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है.
शाहिद कपूर का रिएक्शन
शाहिद कपूर से इस बारे में एक मीडिया हाउस ने सवाल किया और पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि सेलिब्रेटी अब सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं. इस पर शाहिद कपूर ने कहा कि नहीं वो ऐसा नहीं सोचते कि सेलिब्रेटी सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. आम लोगों पर खतरा ज्यादा है. ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि सैफ अली खान एक सेलिब्रेटी हैं. इसलिए लोग इस घटना पर इतना बढ़ा चढ़ा कर रिएक्ट कर रहे हैं. और, उनकी एक एक बात टीवी पर दिखाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये रेसिडेंशियल इलाकों की सिक्योरिटी जरूर एक गंभीर मुद्दा है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
सैफ की घरवापसी पर क्या कहा?
शाहिद कपूर ने सैफ अली खान के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर कहा कि उन्हें खुशी है कि सैफ अली खान अब स्वस्थ हैं और अपने घर लौट चुके हैं. आपको बता दें कि बीती 16 जनवरी को रात में करीब ढाई बजे अचानक सैफ अली खान के घर में कोई शख्स घुस गया था. जिसने उन पर हमला किया. इस हमले में सैफ अली खान चाकू लगने से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वहीं हाल ही में वह डिस्चार्ज भी हो गए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Nashik Kumbh Mela 2027: प्रयागराज के बाद अब नासिक कुंभ की बारी, तैयारियां अभी से शुरू; जानें कब लगेगा मेला
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में कैसे बने भगदड़ जैसे हालात,आधी रात हुआ क्या, लोगों की आपबीती और रामभद्राचार्य की अपील सुनिए
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
सर, अंदर जाने दीजिए… कुछ मिनट लेट हुए तो 10वीं के एग्जाम में नहीं मिली एंट्री, बिहार में लड़कियों का रो-रोकर बुरा हाल
February 17, 2025 | by Deshvidesh News