सर्दी से हैं परेशान? भारत में इन 8 जगहों पर हैं नेचुरल गर्म पानी के झरने, आप कहां जाना चाहेंगे?
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

Natural Hot Springs In India: पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. इस बार सर्दी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. उत्तर भारत की कंपकंपाती ठंड की लहरें दक्षिण भारत में भी आर रही हैं. गर्म और मोटे-मोटे कपड़े पहनने के बाद भी ठंड का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. लोग रजाई और कंबल में भी चैन से नहीं सो पा रहे हैं. अगर आप भी इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचना चाहते हैं, तो हमारे पास एक नहीं बल्कि 8 ऑप्शन हैं. जी हां, हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की उन सात जगहों के बारे में, जहां आपको इस कंपकंपाती ठंड से तुरंत छुटकारा मिलेगा. यहां आपको सर्दी से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही स्वर्ग में होने का भी एहसास होगा. दरअसल, हम बात करने जा रहे हैं भारत के 8 प्राकृतिक गर्म पानी के झरनों के बारे में जहां आप सर्दी से राहत ले सकते हैं.
भारत में 7 प्राकृतिक गर्म पानी के झरने
खीरगंगा (Kheerganga, Himachal Pradesh)
देश का हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश कोने-कोने से स्वर्ग है. हिमाचल प्रदेश के खीरगंगा में पार्वती घाटी है, जहां लोगों को स्वर्ग का आभास होगा. बर्फ और हिम पहाड़ों से घिरा हिमाचल में नेचुरल गर्म पानी का भी झरना होगा, यह एक चमत्कार ही हो सकता है. घने जंगलों से 12 से 14 कि. मी में गुजरने के बाद खीरगंगा झरना स्थित है. खीरगंगा झरने का कुदरती पानी इतना गर्म है कि यहां डुबकी लगाने के बाद शरीर की सारी ठंड बाहर निकल जाएगी. यहां, आने वाले पर्यटकों ने बताया है कि यहां आने के बाद जिंदगीभर इसे भुलाया नहीं जा सकता है.

मणिकरण (Manikaran, Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश में खीरगंगा झरना ही नहीं बल्कि मणिकरण एक आश्चर्यजनक जगह है. मणिकरण झरने का एक्सपीरियंस यहां के स्थानीय लोग भी लेना नहीं भूलते हैं. जानकर हैरानी होगी कि इस झरने का पानी 94 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो जाता है, इसलिए यहां थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है. यहां एक गुरुद्वारा है, जहां इसी गर्म पानी से चावल बनाए जाते हैं, तो उसे खाना बिल्कुल भी मिस मत करना.
तत्तापानी (Tattapani, Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश में ही शिमला से 50 किमी की दूरी पर स्थित तत्तापानी एक जगह है, जहां गर्म पानी के झरने बह रहे हैं. बता दें, हिमाचल में गर्म पानी को तत्तापानी कहा जाता है. यहां सतलज नदी के किनारे गर्म झरने फैले हुए हैं. यहां, आने के बाद आप अपनी सभी चिंताएं भूल जाएंगे. यहां सर्दियों के महीने में तापमान गिर जाता है, यहां के झरने गरम होने लगते हैं.

रेशी (Reshi, Sikkim)
भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में भी ऐसी जगह है, जहां रंगित नदी के तट पर गांव रेशी बसा हुआ है. यह जगह सिक्किम का खजाना माना जाता है. यहां, गर्म पानी के झरने के साथ-साथ खूब हरियाली भी है. यहां के झरने का पानी प्राकृतिक रूप से गर्म है, जो शरीर को बहुत राहत पहुंचाता है. रेशी के आस-पास के मठ हैं, आप यहां आराम फरमा सके.
पुगा (Puga, Ladakh)
लद्दाख भारत में स्वर्ग से कम नहीं है. पुगा घाटी में गर्म पानी का झरना है. यहां कुछ बंजर जमीनें भी है. यहां का पानी बेहद स्वच्छ है, जो शरीर के सारे दर्द दूर कर देता है. धरती से सीधे उबलते पानी के बुलबुले निकलने का अनोखा दृश्य देखने को मौका मिलता है.

युमथांग (Yumthang, Sikkim)
सिक्किम में स्थित युमथंग को ‘फूलों की घाटी’ कहा जाता है, लेकिन सर्दियों में यहां का मौसम बहुत शानदार हो जाता है. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्थित, युमथांग के गर्म झरने ठंड में स्वर्ग में होने का एहसास दिलाते हैं. युमथांग गांव से थोड़ी दूरी झरने ही झरने हैं, जहां शांति ही शांति है. यहां, आप शिंगबा रोडोडेंड्रोन अभयारण्य भी घूम सकते हैं.
गौरीकुंड (Gaurikund, Uttarakhand)
उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के रास्ते पर स्थित गौरीकुंड पौराणिक कथाओं और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां के गर्म झरने तीर्थयात्रियों के एक शानदार जगह है. यहां का पानी बहुत पवित्र माना जाता है और यहां बहुत शांति है. यह एक आध्यात्मिक जगह है, गौरीकुंड घूमने लायक जगह है.

बकरेश्वर (Bakreshwar, West Bengal)
पश्चिम बंगाल के बकरेश्वर में भी गर्म पानी के झरने हैं. बीरभूम जिले में स्थित यह प्राकृतिक झरना मंदिर कॉम्प्लेक्स से घिरा हुआ है. यहां का पानी 70 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो सकता है. यहां नहाने के लिए शानदार स्थान हैं, जो आपको बहुत कंफर्ट महसूस कराएगी. तो इनमें से आप कहां जाना चाहते हैं?
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
भूलकर भी शहद और घी के साथ ना करें इन चीजों का सेवन, जहर के समान है ये कॉम्बिनेशन जानें नुकसान
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Explainer : क्या 1971 से पहले के दौर की तरफ लौट रहा है बांग्लादेश, ISI का इतना दखल क्यों?
February 1, 2025 | by Deshvidesh News