जूना अखाड़े से निकाले जाने के बाद कहां है IIT बाबा, देखिए नया रूप क्यों हैरान कर रहा
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में लंबी दाढ़ी और लंबे बाल में नजर आए ‘आईआईटी बाबा’ ने अब अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है. ‘आईआईटी बाबा’ के तौर पर मशहूर हुए इंजीनियर अभय सिंह जूना अखाड़े से निकाले जाने के बाद नए अंदाज में नजर आए और फिर से लोगों का ध्यान आकर्षित किया. जब उनसे एक न्यूज चैनल ने नए लुक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं समय-समय पर लुक बदलता हूं, शेविंग करता हूं. मैं अपना लुक बदलता रहता हूं, एक जगह पर एक ही रात रुकना है, सिर्फ आगे बढ़ना है. चलता रहता हूं. मेरा हर दिन एक नया लुक होगा.कपड़ों से स्पिरिचुअलिटी नहीं मापी जा सकती. लोग हर रोज एक नया सरप्राइज देखेंगे.
इस वजह से अखाड़े से निकाला गया था बाहर
महाकुंभ से फेमस हुए अभय सिंह को कुछ दिनों पहले अपने गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में जूना अखाड़े के शिविर से बाहर कर दिया गया था. जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने उन्हें बाहर करने के फैसले पर कहा था कि अभय सिंह साधु नहीं बना था. लखनऊ से यहां ऐसे ही आ गया था और स्वयंभू साधु बना घूम रहा था.

वहीं इस मामले पर अभय सिंह का बयान भी आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अखाड़े ने आने से मना किया तो मैं वहां से चला गया.. आखिर वह उनकी प्रॉपर्टी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से पढ़ाई करने के बाद ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’ में नौकरी की और नौकरी छोड़कर वह संन्यासी बने.
)
अभय सिंह
अखाड़ों को लेकर उन्होंने कहा था, “मेरी योजना वहां चार-पांच दिन रुकने की थी, और मैं अखाड़ों के काम देखने आया था. लेकिन प्रसिद्धि मिलने के बाद सारी चीजें गड़बड़ हो गईं.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में पहुंचीं जया किशोरी ने क्यों दिया ‘हंस’ बनने का मंत्र, देखिए वीडियो
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
SC में जमा था पासपोर्ट, फिर भी US चला गया NRI, कोर्ट ने केंद्र से कहा- पता करिए किसने भगाया
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
बसंत पंचमी पर होता है अबूझ मुहूर्त, गृह प्रवेश समेत कर सकते हैं ये शुभ कार्य, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न
February 2, 2025 | by Deshvidesh News