उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य को विकसित, आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें: CM योगी
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश वासियों को राज्य के 76वें स्थापना दिवस की बधाई दी और मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “अगले चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप उत्तर प्रदेश 10 खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में खुद को स्थापित करेगा.”
उत्तर प्रदेश की गौरवशाली यात्रा और उपलब्धियों को समर्पित उत्तर प्रदेश दिवस की भव्य शुरुआत लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में शुक्रवार को हुई. 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया.
योगी ने अपने संबोधन में कहा, “2016-17 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ रुपये की थी, जो अब 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है और अगले चार वर्ष में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप उत्तर प्रदेश 10 खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में खुद को स्थापित करेगा.”
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिला सभी के विकास के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. कानून-व्यवस्था, निवेश, पर्यटन और आधारभूत संरचना में सुधार के जरिये उत्तर प्रदेश देश के विकास इंजन के रूप में उभरा है.”
योगी ने कहा, “यह वर्ष बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में निर्मित संविधान 26 नवंबर 1950 को संविधान सभा को सौंपा गया था. इस संविधान को लागू करने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. साथ ही 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी. यह दिन हमारे लिए गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है.”
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा, “रघुकुलनंदन प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित भूमि और सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!”
उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नये भारत का ‘विकास इंजन’ नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नये मापदंड स्थापित कर रहा है. आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने का संकल्प लें.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली के अगले CM को चुनने के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानिए देश की 5 बड़ी खबरें
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
GATE 2025 Exam Centre: आईआईटी रुड़की ने बदला यहां का एग्जाम सेंटर, अब लखनऊ में होगी गेट की परीक्षा
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
दिमाग को हेल्दी और रिलेक्स करने वाली 4 जबरदस्त तकनीकें, स्ट्रेस को करो अलविदा
February 13, 2025 | by Deshvidesh News