ग्रेटर नोएडा में शूटिंग, असली हथियारों का हुआ इस्तेमाल, 25 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म ने कमाए थे 143 करोड़
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में हैं. देशभक्ति से भरपूर यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. स्काई फोर्स से पहले भी अक्षय कुमार कई फिल्मों में देशभक्ति से प्रेरित रोल कर दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. अक्षय कुमार ने कई हिट फिल्मों में काम भी किया है. उनकी एक ऐसी फिल्म भी रही जिसमें न केवल असली हथियारों को इस्तेमाल हुआ बल्कि अक्षय कुमार ने उस फिल्म के कमाए आधे रुपये इंडियन आर्मी को दिए थे.
जी हां, हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म बेबी की. बेबी उनके करियर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है, जो साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने रॉ एजेंट अजय सिंह राजपूत को रोल किया था. फिल्म की कहानी और किरदार इतना शानदार था कि बेबी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां और रुपये बटोरे. इस फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये था और बेबी ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 143 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अक्षय कुमार ने इस फिल्म से कमाए आधे रुपयों को इंडियन आर्मी को दिए थे.
आईएमडीबी के मुताबिक बेबी में इस्तेमाल किए गए सभी हथियार असली थे और इंडियन डिफेंस आर्मी की ओर से उन्हें अप्रूवल मिला था. अक्षय कुमार की इस फिल्म के ज्यादातर सीन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मेडिटेशन हॉल, शांति सरोवर और ग्रेटर नोएडा स्थित लाइब्रेरी में शूट हुए थे. फिल्म में बेबी में अक्षय कुमार के साथ डैनी डेन्जोंगपा, तापसी पन्नू, मधुरिमा तुली, राणा दग्गुबती, अनुपम खेर, केके मेनन और सुशांत सिंह जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. बेबी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सोने से पहले नाभि में लगा लें देसी घी फिर देखें कमाल, फायदे जानकर डाल लेंगे ये आदत
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली के चुनावी रण में होगी सीएम योगी की एंट्री, इस दिन से करेंगे चुनाव प्रचार
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
UCEED, CEED 2025 फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट की घोषणा 7 मार्च को, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
January 29, 2025 | by Deshvidesh News