आज क्या बनाऊं: ढीले-ढाले शरीर में ताकत भर देती है इस ड्राई फ्रूट्स से बनी चटनी, फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने, नोट करें रेसिपी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

Walnut Chutney In Hindi: चटनी भारतीय खाने का अहम हिस्सा है. भारतीय लोग खाने के साथ चटनी और अचार जैसी चीजों को खाना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं भारत के हर राज्य में आपको चटनी की एक अलग वैराइटी मिल जाएगी. आपने अक्सर टमाटर की चटनी, आम की चटनी, अमरूद की चटनी, धनिया की चटनी आदि का स्वाद चखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने अखरोट की चटनी खाई है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है और इससे बनी चटनी स्वाद और सेहत में कमाल है. अगर आप भी चटनी खाने के शौकीन हैं, तो आप इस चटनी को ट्राई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं चटनी बनाने की रेसिपी और फायदे.
कैसे बनाएं अखरोट की चटनी-(Akhrot Ki Chutney Kaise Banaye)
अखरोट की चटनी को बनाने के लिए सबसे पहले अखरोट को रात भर पानी में भिगोकर रख दें फिर अगले दिन एक ब्लेंडर में अखरोट, लहसुन, अदरक, जीरा पाउडर, नमक और काली मिर्च डालें, इसमें धनिया की पत्ती और थोड़ा पानी डालें. इसे तब तक पीसे जब तक कि इसका पूरी तरह से महीन पेस्ट न बन जाए. अपने हिसाब से पानी की सही मात्रा का इस्तेमाल करें. फिर चटनी को बाउल में निकाल लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिलाएं और सर्व करें.
ये भी पढ़ें- 15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप

अखरोट की चटनी खाने के फायदे-(Health Benefits Of Eating Walnut Chutney)
1. सर्दी-जुकाम-
अखरोट की तासीर गर्म होती है. सर्दी-जुकाम में अखरोट की चटनी का सेवन फायदेमंद माना जाता है.
2. एनर्जी-
शरीर की कमजोरी को दूर करने और एनर्जी को बढ़ाने में मददगार है अखरोट से बनी चटनी. अगर आप भी एनर्जी की कमी महसूस करते हैं तो इस चटनी का सेवन कर सकते हैं.
3. हड्डियों-
अखरोट में कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है. कमजोर हड्डियों से बचने के लिए आप अखरोट की चटनी का सेवन कर सकते हैं.
4. हार्ट-
अगर आप अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आप अखरोट की चटनी का सेवन कर सकते हैं.
कैसे बनाएं गाजर मटर पुलाव रेसिपी| How To Make Gajar Matar Pulao
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अब विदेशी भी उठा सकेंगे कटहल का स्वाद, जानें किस जगह से किया जाएगा एक्सपोर्ट
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी और मजबूत, Eveready ने पुलिस को दिए सायरन टॉर्च
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
Mahatma Gandhi Death Anniversary: इन 5 जगहों को महात्मा गांधी ने हमेशा के लिए कर दिया अमर
January 30, 2025 | by Deshvidesh News