
सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को मिली धमकी बीते दिनों खूब चर्चा में रही. इसके चलते दोनों सुपरस्टार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और गायिका सुगंधा मिश्रा को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है. यह धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है. इसके बाद संबंधित कलाकारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मुंबई की अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है कि हम आपकी निगरानी कर रहे हैं और यह जरूरी है कि हम आपको एक संवेदनशील मामले के बारे में सूचित करें. यह कोई प्रचार स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम आपसे इस संदेश को अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता से लेने का आग्रह करते हैं. यदि आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं.
ई-मेल में आगे लिखा गया है कि हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे त्वरित रिएक्शन की उम्मीद करते हैं, अन्यथा हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे. ई-मेल के अंत में विष्णु लिखा गया है.
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है. कलाकारों को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल के बाद उनके फैंस और परिवार के लोग भी चिंतित हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Flipkart दे रहा है 2295 रुपए वाली कॉफी मशीन सिर्फ 1498 में, आज ही करें ऑर्डर
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य तेज
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025 से कैसे पैदा होंगी नौकरियां, NITI आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी ने समझाया
February 1, 2025 | by Deshvidesh News