Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अमेरिका में फिर गोलीबारी, नैशविले में छात्रा की हत्या, छात्र ने खुद को भी मारी गोली 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका में फिर गोलीबारी, नैशविले में छात्रा की हत्या, छात्र ने खुद को भी मारी गोली

अमेरिका के नैशविले के एंटिओक हाई स्कूल में गोलीबारी का मामला सामने आया है, जिमसें एक छात्रा की मौत हो गई और अन्य छात्रा घायल हो गई. सीएनन ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी. मेट्रो नैशविले पुलिस के अनुसार, गोलीबारी स्कूल के कैफेटेरिया में सुबह 11 बजकर 9 मिनट (स्थानीय समय) पर हुई. संदिग्ध की पहचान 17 वर्षीय सोलोमन हेंडरसन के रूप में हुई है, जिसने पिस्तौल से स्कूल के कैफेटेरिया में कई गोलियां चलाई थीं. 

इसके अलावा, पुलिस ने खुलासा किया कि शूटर ने अपने सहपाठियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने बताया कि एक छात्र के हाथ पर ‘घाव’ हैं और उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. एक अन्य छात्र के चेहरे पर चोट लगी, लेकिन उसे गोली नहीं लगी. हालांकि, पुलिस ने उन पीड़ितों के नाम नहीं बताए.

इससे पहले नैशविले में, पुलिस प्रवक्ता डॉन आरोन ने एक समाचार सम्मेलन में कहा कि पुलिस की स्वाट टीम ने इमारत को खाली करा लिया था. मेट्रो नैशविले पब्लिक स्कूल ने घोषणा की है कि वह छात्रों के लिए काउंसलर उपलब्ध करा रहा है. स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने कहा, “एंटिऑक परिवार, एमएनपीएस सोशल वर्कर और गाइडेंस काउंसलर आपको और आपके छात्र को सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

एंटिओक हाई स्कूल की वेबसाइट के अनुसार यहां 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लगभग 2 हजार छात्र हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कूल नैशविले के एंटिओक इलाके में स्थित हैं, जो शहर के दक्षिण-पूर्व में लगभग 10 मील की दूरी पर है. आरोन ने बताया कि गोलीबारी के समय दो छात्र संसाधन अधिकारी, जिन्हें एसआरओ के नाम से जाना जाता है, स्कूल में मौजूद थे, लेकिन जब तक वे घटनास्थल पर पहुंचे, घटना समाप्त हो चुकी थी.

उन्होंने कहा, “वे कैफेटेरिया के आसपास नहीं थे… जब तक एसआरओ वहां पहुंचे, गोलीबारी बंद हो चुकी थी और हमलावर ने खुद को गोली मार ली थी.” 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp