माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए नेपाल ने बढ़ाया 36% परमिट शुल्क, अब देने पड़ेंगे इतने पैसे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट या माउंट कोमोलांगमा पर चढ़ाई के परमिट शुल्क बढ़ा दिया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. विदेशियों के लिए चढ़ाई शुल्क 11,000 डॉलर से बढ़ाकर 15,000 डॉलर कर दिया गया, जो 36 प्रतिशत की वृद्धि है.
संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अफसर माधव अधिकारी ने कहा, “नई दर 1 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी.” उन्होंने सिन्हुआ को बताया, “इस वसंत में माउंट कोमोलंगमा पर चढ़ने की इच्छा रखने वालों को बढ़ी हुई फीस नहीं देनी होगी.”
अब इतने देने पड़ेंगे
इस बीच, नेपाल और चीन के बीच स्थित दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने की योजना बनाने वालों को पतझड़ के मौसम में 5,500 डॉलर की जगह 7,500 डॉलर का भुगतान करना होगा. सर्दियों और मानसून के मौसम के लिए शुल्क 2,750 डॉलर से बढ़कर 3,750 डॉलर हो गया है.
नेपाली पर्वतारोहियों के लिए, शुल्क 75,000 नेपाली रुपये (लगभग 545 डॉलर) से दोगुना होकर 150,000 रुपये (लगभग 1,090 डॉलर) हो गया है. नेपाल ने आखिरी बार 1 जनवरी 2015 को पर्वतारोहण परमिट शुल्क में संशोधन किया था.
माउंट एवरेस्ट, जिसे स्थानीय रूप से सागरमाथा या कोमोलंगमा के नाम से जाना जाता है, समुद्र तल से ऊपर पृथ्वी का सबसे ऊंचा पर्वत है. इसकी ऊंचाई (बर्फ की ऊंचाई) 8,848.86 मीटर है, जिसे हाल ही में चीनी और नेपाली अधिकारियों द्वारा 2020 में स्थापित किया गया था.
माउंट एवरेस्ट कई पर्वतारोहियों को आकर्षित करता है, जिनमें अत्यधिक अनुभवी पर्वतारोही भी शामिल हैं. इसके दो मुख्य चढ़ाई मार्ग हैं, एक नेपाल में दक्षिण-पूर्व से शिखर तक पहुंचता है (जिसे ‘स्टैंडर्ड रूट’ के रूप में जाना जाता है) और दूसरा तिब्बत में उत्तर से. स्टैंडर्ड रूट पर चढ़ाई की कोई बड़ी तकनीकी चुनौती नहीं है हालांकि एवरेस्ट में ऊंचाई से होने वाली बीमारी, मौसम और हवा के साथ-साथ हिमस्खलन और खुंबू हिमपात जैसे खतरे भी मौजूद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
छिड़ गई टैरिफ वॉरः चीन ने ट्रंप को 10% का जवाब 15% से दिया, जानिए किस-किस पर लगा दिया टैक्स
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
बजट 2522 करोड़ कलेक्शन 18970 करोड़, इस 3 घंटे की एक्शन फिल्म ने तोड़ दिए थे कई सारे रिकॉर्ड, आज भी है एवरग्रीन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
आंध प्रदेश के अनकापल्ली में फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग
January 21, 2025 | by Deshvidesh News