Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने

Boy And Snake Viral Video: मोबाइल फोन ने आज इंसान को इतना बिजी कर दिया है कि वो अपने आसपास की चीजों को भूल चुका है. घर, सड़क, सार्वजनिक प्लेस और ड्राइविंग करते वक्त लोग बेसुध होकर मोबाइल फोन पर घंटों-घंटों बात कर रहे हैं, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके आस-पास कौन है और क्या हो रहा है. इसी लापरवाही से कई बार लोग भयंकर हादसे का शिकार हो रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी की भी जान हलक में आ सकती है. इस वीडियो में एक लड़का खेत में बनी झोपड़ी में बैठा अपने ‘बाबू-शोना’ से बात कर रहा था कि तभी एक जहरीले सांप ने उस पर अटैक कर दिया और उसके बाद क्या हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.

 सांप ने पीछे से किया लड़के पर अटैक  (Snake Attacked Boy Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़का मोबाइल फोन पर बात करने में बिजी हैं, तभी उसके पीछे से एक जहरीला सांप आ जाता हैं और उसकी टोपी को अपने मुंह से खींच लेता है. वहीं, जब यह शख्स पीछे मुड़कर देखता है तो इसकी आंखें और मुंह दोनों खुले के खुले रह जाते हैं. अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, तो देखने वालों के भी पसीने छूट रहे हैं. आइए पढ़ते हैं इस दिल दहला देने वाले वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने (Boy And Snake Viral Video)

इस वायरल वीडियो पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. इस वीडियो को देख कुछ लोग सहम गए हैं तो कुछ लोग इस लड़के को लकी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘शुक्र है टोपी ने बचा लिया’. दूसरा लिखता है, ‘भगवान ने बचा लिया भाई’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत लकी है भाई तू’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘मैं तो तुरंत भाग खड़ा होता भाई’. पांचवे यूजर ने लिखा, ‘ये सांप तो एग्रेसिव और जहरीला होता है’. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस लड़के की किस्मत अच्छी बता रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में शॉकिंग इमोजी भी शेयर किए हैं. 

ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp