पड़ोसी देश से आई और बन गई सुपरस्टार, जी जान से पसंद करते थे नाना पाटेकर, ऐसा किया कमबैक फिर बनी ‘क्वीन’…पहचाना क्या?
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई थी कि इसका एक गाना आज भी लोग गुनगुनाते हैं. यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के तीनों खान के साथ फिल्में कर चुकी हैं. 50 की उम्र से भी ज्यादा की यह एक्ट्रेस आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और अपने दमदार अभिनय के लिए पहचान रखती हैं. इस एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के शानदार एक्टर नाना पाटेकर के साथ भी जुड़ चुका है. इस वायरल तस्वीर में यह एक्ट्रेस दिख रही है. क्या आप इस एक्ट्रेस को पहचान पाए?
तीनों खान के साथ किया काम
वायरल फोटो में दिख रही यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 1991 में फिल्म सौदागर के डेब्यू करने वाली मनीषा कोइराला हैं. फिल्म सौदागर का गाना इलू-इलू आज भी लोगों के जुंबा पर रटा हुआ है. मनीषा ने तीनों खान में सबसे पहले सलमान खान के साथ फिल्म संगदिल सनम (1994) में काम किया था. इसके बाद पहली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म गुड्डू (1995) में नजर आईं. आमिर खान के साथ मनीषा ने 1995 में फिल्म अकेले हम अकेले तुम की थी. इसके बाद भी मनीषा तीनों खान के साथ कई फिल्में कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस का करियर
मनीषा कोइराला हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा तक में एक्टिव हैं. मनीषा ने 1994 में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की फिल्म क्रिमिनल से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 1995 में एक्ट्रेस ने मणिरत्नम की फिल्म बॉम्बे से कॉलीवुड (तमिल) डेब्यू किया था. पिछली बार मनीषा को संजय लीला भंसाली की पहली वेब-सीरीज ‘हीरामंडी- द डायमंड बाजार’ में मल्लिकाजान के रोल में देखा गया था.
नाना पाटेकर संग हो चुका है ब्रेकअप
बता दें, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर साल 1996 में बनी फिल्म अग्निसाक्षी में पहली बार साथ में आए थे और इस फिल्म से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. वहीं, दोनों के चर्चे उस वक्त तेज हो गए, जब इसी साल संजय लीला भंसाली ने फिल्म खामोशी बनाई, जिसमें सलमान खान के साथ नाना पाटेकर भी थे. कहा जाता है कि नाना मनीषा को लेकर ज्यादा पजेसिव हो गये थे, जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आ रहा था. इसके बाद नाना का नाम आयशा जुल्का से जुड़ने के बाद दोनों अलग हो गए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बीपीएससी परीक्षा विवाद : फिर छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरे खान सर और गुरु रहमान, सरकार से है ये मांगें
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
कब खेली जाएगी बरसाने की लठमार होली और किसने की थी इसकी शुरुआत, जानिए यहां
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आकाशवाणी के एफएम चैनल ‘कुम्भवाणी’ का शुभारंभ
January 10, 2025 | by Deshvidesh News