मटर-टमाटर के अलावा किस सब्जी के आखिर में आता है ‘टर’? जीनियस ही दे पाएंगे जवाब, तीसरे का नाम बताने वाले वाकई स्मार्ट होंगे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

Food Quiz: सर्दियों के सीजन में बाजार में सब्जियों की भरमार रहती है. गोभी, मूली, मटर और टमाटर इस सीजन में बिकने वाली सबसे कॉमन और पसंद की जाने वाली सब्जियां है. हरी सब्जियों को खाने का शौक रखने वाले लोगों को इनके नाम भी जरूर याद रहते हैं. आप भी खुद को ऐसा ही जानकार समझते हैं तो हम आपके लिए एक पहेली लेकर आए हैं. टमाटर और मटर के अलावा और कौन सी सब्जी है जिसके आखिर में ‘टर’ आता है. आपको इस तीसरी सब्जी का नाम बताना है जिसके नाम के अंत में ‘टर’ आता है.
चलो दिया ये हिंट
टमाटर, मटर की राइमिंग वाली इस तीसरे सब्जी का नाम सोचने में आपको समय लग रहा है तो हम आपको कुछ हिंट दे सकते हैं. ये एक ऐसी सब्जी है जिसकी सब्जी के साथ ही साथ अचार भी बनाया जाता है. सब्जी भी कई तरीके से बनती है, सूखी और ग्रेवी वाली. इतना ही नहीं इसके कवाब भी बनाएं जाते हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि इसकी सब्जी में चिकन, मटन वाला स्वाद आता है. ‘टर’ नाम वाली ये सब्जी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है और पौष्टिक भी. अब तो आप इसका नाम जान ही गए होंगे. तो फटाफट जवाब दे दीजिए.

आपको इस तीसरी सब्जी का नाम बताना है जिसके नाम के अंत में ‘टर’ आता है. Photo Credit: iStock
गंदे, काले और जले हुए बर्तन बनेंगे एकदम नए, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स | How to clean burnt utensils?
मटर-टमाटर के अलावा किस सब्जी के आखिर में आता है ‘टर’? ये है जवाब
इतनी हिंट के बाद भी अगर आप इस सब्जी का नाम नहीं पहचान पाए तो हम इसका जवाब दे ही देते हैं. मटर और टमाटर की तरह आखिर में ‘टर’ वाली ये सब्जी है कटहल, जिसे ‘कटर’ भी कहा जाता है. हां, जी मटर, टमाटर और कटर. ये है ‘टर’ नाम वाली तीन सब्जियां.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गलती सभी से होती है… समय रैना के’इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट करने पर आया अली गोनी का रिएक्शन
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
पूरे शरीर पर हो रही है खुजली तो आप नाभि में यह तेल डालें, एक नहीं अनेक हैं फायदे
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
किचन के मसालों से बनी इस हैरतअंगेज तस्वीर को देखते रह गए 20 मिलियन से ज्यादा लोग
January 10, 2025 | by Deshvidesh News