इस फिल्म के लिए दीपिका को मिली थी 12 करोड़ की फीस, डायरेक्टर ने करवाया था 160 करोड़ का इंश्योरेंस, फिर हो रही रिलीज
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर फिर से 24 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अब फैंस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस शानदार फिल्म को देखने का मौका मिलेगा. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स वाली पद्मावत आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे खूबसूरत और कामयाब फिल्मों में से एक मानी जाती है. मलिक मुहम्मद जायसी की कविता पद्मावत पर बेस्ड ये ऐतिहासिक ड्रामा रानी पद्मावती की खूबसूरती, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनकी हिम्मत और उनकी निडरता की कहानी है.
संजय लीला भंसाली की जबरदस्त डायरेक्शन और भव्य प्रोडक्शन डिज़ाइन ने इसे दुनियाभर के दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया. फिल्म को खूब तारीफें मिलीं और इसका फैनबेस आज भी जबरदस्त है. 2018 में जब पद्मावत रिलीज हुई, तो इसने हर तरफ तहलका मचा दिया. फिल्म की ग्रैंडनेस और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के रोल में अपना जलवा दिखाया. आईएमडीबी के मुताबिक, इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को 12 करोड़ की मोटी फीस मिली थी और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उनका 160 करोड़ का इंश्योरेंस करवाया था.
इस बात में कोई शक नहीं है कि रणवीर सिंह ने खिलजी के किरदार में डर और जुनून भर दिया था और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह की गरिमा को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा था. फिल्म की कहानी, उसकी भव्यता और डिटेलिंग को लेकर भी खूब बातें हुईं. पद्मावत को दोबारा रिलीज़ करने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि फैंस का इसे लेकर प्यार और क्रेज आज भी उतना ही जबरदस्त है. फिल्म को 7 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन इसकी कहानी, इमोशन्स और विजुअल्स का जादू अब भी बेमिसाल है. ऐसे में इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना एक शानदार मौका है, खासकर उनके लिए जो इस मैजिक को दोबारा जीना चाहते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
घर में घुसे चोर से रियल हीरो की तरह भिड़ गए सैफ अली खान! क्या हुआ, जानिए पूरा मामला
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
चीखती रही मासूम, कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला, यूपी से सामने आई खौफनाक घटना
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
Karanveer Mehra or Rajat Dalal Who Evicted: बिग बॉस 18 से खत्म हुआ क्या करणवीर मेहरा या रजत दलाल का सफर?
January 19, 2025 | by Deshvidesh News