क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

How To Uric Acid Control Naturally: शरीर में यूरिक एसिड का सामान्य सीमा से ज्यादा होना कई स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है. आजकल बढ़ा हुआ यूरिक एसिड (Hyperuricemia) एक आम समस्या बन गई है. यह समस्या गलत खानपान, कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण है और तनाव के कारण बढ़ रही है. हालांकि यूरिक एसिड बढ़ने के कारण और भी कई हैं. जब भी हमारे शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो ये कई अंगों को नुकसान पहुंचाता है. यूरिक एसिड लेवल बढ़ने से जोड़ों में दर्द, सूजन, गाउट और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए लोग कई उपाय तलाशते हैं. हाई यूरिक एसिड का इलाज कुछ प्राकृतिक और घरेलू उपायों से भी किया जा सकता है, जिनमें से एक है अजवाइन का पानी.
हाई यूरिक एसिड को कम करने के लिए अजवाइन का पानी | Ajwain Water To Reduce High Uric Acid Naturally
अजवाइन आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण इसे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद बनाते हैं. माना जाता है कि अजवाइन का पानी यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने में सहायक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सुबह ब्रेकफास्ट करने से पहले कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? अनकंट्रोल डायबिटीज कब माना जाता है? जानिए
कैसे काम करता है अजवाइन का पानी?
- डिटॉक्सिफिकेशन: अजवाइन का पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद कर सकता है, जिससे किडनी बेहतर तरीके से काम करती है और यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल रहता है.
- एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण: इसमें सूजन को कम करने वाले गुण होते हैं, जो गाउट और जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं.
- मेटाबॉलिज्म सुधारता है: अजवाइन का पानी पाचन तंत्र को सुधारता है, जिससे प्रोटीन का सही तरीके से पाचन होता है और यूरिक एसिड ज्यादा नहीं बनता है.
- पोटेशियम और फाइबर का स्रोत: अजवाइन में मौजूद पोटेशियम यूरिक एसिड को घुलनशील बनाता है, जिससे यह आसानी से पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है.
अजवाइन का पानी बनाने और पीने का सही तरीका
एक गिलास पानी और चम्मच अजवाइन लें. पानी में अजवाइन डालें. इसे रातभर के लिए भिगो दें. सुबह इसे हल्की आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें. छानकर इस पानी को खाली पेट पिएं.
यह भी पढ़ें: दूध में मखाना उबालकर पीने के 7 अचूक फायदे, रात को सोने से पहले पीने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
कितनी बार पिएं?
दिन में 1-2 बार, सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले इसे पीना फायदेमंद हो सकता है.
इन बातों का भी रखें ख्याल:
- बैलेंस डाइट लें: अपने भोजन में हरी सब्जियां, फाइबर से भरपूर फूड और पर्याप्त मात्रा में पानी शामिल करें.
- शुगर और अल्कोहल से बचें: ये यूरिक एसिड लेवल को बढ़ा सकते हैं.
- डॉक्टर की सलाह लें: अगर यूरिक एसिड बहुत ज्यादा है, तो घरेलू उपायों के साथ मेडिकल ट्रीटमेंट जरूरी हो सकता है.
Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रिटेल सेक्टर लीजिंग बनी मजबूत, 2024 में 27 नए वैश्विक ब्रांड्स ने किया भारत में प्रवेश
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
RBI Keeps Repo Rate Unchanged at 6.5% | Monetary Policy Highlights
April 8, 2025 | by Deshvidesh News
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवाद के बीच आमिर खान का 10 साल पुराना वीडियो वायरल, बोले- मैं बैड लैंग्वेज से इम्प्रेस नहीं होता…
February 12, 2025 | by Deshvidesh News