Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

26 साल का ये एक्टर चला संजय दत्त और बॉबी देओल को देने टक्कर, साउथ के इस एक्टर के पड़ेगा पीछे 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

26 साल का ये एक्टर चला संजय दत्त और बॉबी देओल को देने टक्कर, साउथ के इस एक्टर के पड़ेगा पीछे

बीते कुछ वक्त से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड के दो एक्टर संजय दत्त और बॉबी देओल की काफी डिमांड है. यह दोनों साउथ की कई फिल्मों में विलेन बन काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. इन दिनों बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है. लेकिन संजय दत्त और बॉबी देओल की मुश्किलें खड़ी करने 26 साल का एक एक्टर आ रहा है जो साउथ की एक फिल्म में जल्द विलेन की भूमिका में दिखने वाला है. 

नवंबर 2024 में आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई थी कि एक्टर नागा चैतन्य और विरुपाक्ष निर्देशक कार्तिक वर्मा दंडू ने एक सस्पेंस-थ्रिलर के लिए हाथ मिलाया है, जिसका संभावित नाम एनसी 24 है.फिल्म का अभी प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. लेकिन इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि एनसी 24 में एक 26 साल का एक्टर विलेन बनने वाला है. इस एक्टर का नाम स्पर्श श्रीवास्तव.  स्पर्श श्रीवास्तव फिल्म लापता लेडीज में लीड रोल कर चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य की फिल्म में वह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. गौरतलब है कि एनसी 24 में एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी नागा चैतन्य के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म को श्री वेंकटेश्वर सिने चित्रा और सुकुमार राइटिंग्स का प्रोडक्शन है, जिसमें अजनीश लोकनाथ संगीत तैयार कर रहे हैं. प्रोजेक्ट के बारे में और अपडेट के लिए बने रहें. आपको बता दें कि स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म लापता लेडीज ने पिछले साल काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp