गुजरात के ज्वैलर्स ने हीरे पर उकेरा Donald Trump का चेहरा, कीमत जान होश उड़ जाएंगे
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

Gujarat jewelers Donald Trump Face On Diamond: इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर दुनियाभर में चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की ही बातें हो रही हैं. जैसा कि सभी जानते ही हैं कि बीते दिनों वॉशिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से पहुंचे मेहमानों के साथ-साथ एक गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है, जिसके चलते डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. ये गिफ्ट कोई ऐसा वैसा गिफ्ट नहीं है, बल्कि 4.7 कैरेट हीरे से बना है, जिसमें 2 महीने से भी ज्यादा का समय लगेगा.

गुजरात के ज्वैलर्स का कमाल (Donald Trump Diamond)
गुजरात के सूरत का एक व्यापारी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गया है. इसके पीछे की वजह है 4.7 कैरेट का वो हीरा जिस पर डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा उकेरा गया है. इस खास तोहफे की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि, डायमंड सिटी के नाम से जानें जाने वाला सूरत शहर अब विदेश में भी अपने हुनर का लोहा मनवाने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि, यह खास हीरा ट्रंप को तोहफे में दिया जाएगा. ये पहली बार नहीं है जब सूरत की इसी डायमंड कंपनी का नाम इस तरह सुर्खियों में हो. इससे पहले भी इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड उपहार में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था.

कितने महीनों में हुआ तैयार? (Donald Trump Face Diamond)
सोशल मीडिया पर इन दिनों इस हीरे की तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि, इस हीरे को तराशने के लिए 60 दिनों की कड़ी मेहनत लगी है. इसे करिश्मे को 5 कुशल कारीगारों ने अंजाम दिया है. इस कमाल के डायमंड की कीमत लाखों में बताई जा रही है. देखा जाए तो यह हीरा न केवल सूरत के हुनर को दर्शा रहा है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी मिसाल बन रहा है.
ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्यों आजकल के पेरेंट्स बच्चों को नहीं खाने दे रहे शुगर, जान लेंगे तो आप भी करेंगे तौबा, खुल जाएँगी आंखें
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आप जानते हैं गुड़ और मखाना एक साथ खाने से क्या होता है?
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की प्राथमिकता: प्रवक्ता
February 19, 2025 | by Deshvidesh News