ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद रिकॉर्ड लेवल से फिसला Bitcoin, Ether और Solana में भी आई गिरावट
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने (Donald Trump inauguration) के बाद बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price Today) रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया है. निवेशक अब ट्रंप प्रशासन से क्रिप्टो सेक्टर के लिए नीतियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही थी कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद डिजिटल एसेट्स को लेकर एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.
मंगलवार सुबह 9:46 बजे बिटकॉइन करीब 1% गिरकर $101,300 पर पहुंच गया. ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले यह $109,241 के उच्चतम स्तर पर चला गया था.
ट्रंप और मेलानिया के मीमकॉइन ने मचाई हलचल
बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले, ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने मीमकॉइन (Memecoins) लॉन्च किए थे, जिसने बाजार में काफी उतार-चढ़ाव पैदा किया. शुरुआत में इस कदम से बाजार में हलचल हुई, लेकिन बाद में निवेशकों ने इसे सकारात्मक रूप में लिया और माना कि ट्रंप प्रशासन क्रिप्टो को बढ़ावा देगा.
ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी को “राष्ट्रीय प्राथमिकता” घोषित करने के लिए कार्यकारी आदेश लाने पर विचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने क्रिप्टो को लेकर अपना समर्थन जताया था, जबकि पहले वह इसे “स्कैम” कह चुके थे. उन्होंने अमेरिका को क्रिप्टो का ग्लोबल हब बनाने और बिटकॉइन का एक स्ट्रैटजिक रिजर्व बनाने की बात कही थी.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी पर भी असर
बिटकॉइन के अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) जैसे ईथर (Ether) और सोलाना (Solana) की कीमतों में भी गिरावट आई है. CoinMarketCap के मुताबिक, ट्रंप मीमकॉइन की कीमत $31 के आसपास बनी हुई है. रविवार को इसका कुल मार्केट वैल्यू $15 बिलियन तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में इसमें भारी गिरावट आई.
मीमकॉइन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
ट्रंप और मेलानिया द्वारा लॉन्च किए गए मीमकॉइन को लेकर क्रिप्टो इंडस्ट्री में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि यह क्रिप्टोकरेंसी की छवि को हल्का बना सकता है, जबकि अन्य इसे सकारात्मक कदम मान रहे हैं.
हाशकी ग्लोबल (HashKey Global) के मैनेजिंग डायरेक्टर बेन एल-बाज का कहना है कि इन टोकन्स के लॉन्च ने बिटकॉइन की रफ्तार को और तेज कर दिया है, क्योंकि खुदरा निवेशक ट्रंप प्रशासन से क्रिप्टो को प्राथमिकता देने की उम्मीद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मीमकॉइन आमतौर पर सोशल मीडिया पर निर्भर करते हैं और इनमें भारी अस्थिरता होती है. इनका मूल्य तेजी से बढ़ता और गिरता है, जिससे इसमें निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है. अब निवेशक इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि ट्रंप प्रशासन क्रिप्टो बाजार को लेकर क्या बड़े कदम उठाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
धर्म और अर्थ का महाकुंभ! आस्था से आर्थिक प्रगति की ओर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
घबराएं नहीं, शांति बनाए रखें… दिल्ली भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से की खास अपील
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप ने भारत के वोटर टर्नआउट फंड पर फिर उठाए सवाल, BJP ने की ‘डीप स्टेट’ जांच की मांग
February 22, 2025 | by Deshvidesh News