Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 2 – केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, जानें क्या-क्या किए ऐलान 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 2 – केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, जानें क्या-क्या किए ऐलान

बीजेपी दिल्ली के लिए आज अपने संकल्प पत्र का पार्ट 2 जारी कर दिया है. इसका ऐलान अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया. बीजेपी के संकल्प पत्र के पहले पार्ट में महिलाओं पर फॉकस किया गया था. इसके बाद अब पार्ट 2 में भी जारी किया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने ऐलान करते हुए कहा, जरूरतमंद छात्रों के लिए, यूपीएससी और राज्य पीएससी के लिए हमने तैयारी के लिए विभिन्न तरीकों से सहायता प्रदान की है. गुजरात, यूपी और मध्य प्रदेश में ये सहायता दी गई है और आने जाने वाले में लगने वाले किराये की प्रतिपूर्ति भी हमने की है.

संकल्प पत्र पार्ट 2 में बीजेपी के बड़े ऐलान

  • हम दिल्ली के युवाओं के लिए राज्य की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए 15 हजार की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे ताकि हमारे युवा शानदार रिजल्ट दे सकें.

  • हमारी भारतीय जनता पार्टी परीक्षा के आवेदन शुल्क की दो कोशिशों तक प्रतिपूर्ती करेगी. 
  • दिल्ली में तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए हम स्टाइपेंड योजना लाएंगे. भीमराव अंबेडकर के नाम से शुरू की जाएगी ये छात्रवृत्ति योजना. इसके अंदर आईटीआई और स्किल सेंटर पॉलीटेक्निक आदि में पढ़ रहे अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को 1 हजार रुपये का प्रतिमाह स्टाइपेंड देंगे.
  • ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों के लिए हम ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे और इसका गठन करने के बाद हम 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा देंगे. 
  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले टैक्सी ड्राइवर और ऑटो ड्राइवर के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.
  • ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को अपने वाहन के बीमा में भी रियायत देगी बीजेपी सरकार. 
  • दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद पीएम स्वनिधि योजना का 4 लाख स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा लाभ.
  • दिल्ली में भी बीजेपी सरकार द्वारा किया जाएगा रिस्किलिंग और अपस्किलिंग को बढ़ावा देने का काम. 

संकल्प पत्र पार्ट 1 में किए गए थे ये वादे

  • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा

  • LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
  • मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
  • गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
  • वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
  • 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
  • 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा

बीजेपी, कांग्रेस और आप ने किए हैं क्या-क्या वादे 

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 8 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था, जबकि मतगणना 11 फरवरी को हुई थी. इस चुनाव में आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 62 ने जीत दर्ज की थी. इस प्रकार आप ने भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. इस चुनाव में भाजपा ने 67 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और उसे महज आठ ही सीट पर सफलता मिल सकी. वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों का खाता भी नहीं खुल सका था.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp