करणवीर मेहरा ने अभी तक नहीं ली है खतरों के खिलाड़ी की प्राइज मनी, बताया बिग बॉस की प्राइज मनी के साथ क्या करेंगे
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा जरूर सेलिब्रेशन मोड पर आ चुके होंगे. उनकी ये जीत काफी बड़ी भी मानी जा रही है. क्योंकि, उनके सामने विवियन डिसेना जैसा कंटेस्टेंट था. जो पहले से ही कलर्स का लाडला के नाम से सुर्खियां बटोर रहे थे. ऐसे कंटेस्टेंट को भी करणवीर मेहरा ने जबरदस्त टक्कर दी है. बिग बॉस 18 से पहले करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन करणवीर मेहरा ने खतरों के खिलाड़ी की प्राइज मनी अब तक ली नहीं है. पर, बिग बॉस की प्राइज मनी से वो क्या करेंगे. इसकी प्लानिंग उन्होंने जरूर कर ली है.
बिग बॉस की प्राइज मनी से क्या करेंगे करणवीर मेहरा?
करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की प्राइज मनी के रूप में 50 लाख की भारी भरकम रकम जीती है. इस रकम से अब करणवीर मेहरा क्या करने वाले हैं. मिड-डे से बातचीत में जब करणवीर मेहरा से ये सवाल किया गया कि अब वो इस विनिंग अमाउंट का क्या करने वाले हैं. तब करणवीर मेहरा ने अपनी प्लानिंग बताई. करणवीर मेहरा ने बताया कि वो बहुत समय से अपने स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई का खर्च खुद उठाना चाहते थे. अब इस अमाउंट से वो अपनी ये ख्वाहिश पूरी कर सकेंगे. और, बिग बॉस से मिली प्राइज मनी को स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई में यूज करेंगे.
ऐसा रहा करणवीर मेहरा का सफर
बात करें बिग बॉस सीजन 18 में करणवीर मेहरा की ओवरऑल जर्नी की. तो, वो बेहद शानदार रही. करणवीर मेहरा शुरू से सारे कंटेस्टेंट से अलग अपने गेम पर फोकस करते नजर आए. अपने तरीके से गेम प्ले करते हुए उन्होंने अपना एक ग्रुप और अपने अलग रिश्ते भी कायम किए. करणवीर मेहरा ने पूरे सीजन में अलग अलग इश्यूज पर अपना स्टेंड भी क्लियर रखा. जिस वजह से उनके रिश्ते और उनका विजन भी सबसे अलग नजर आया. शायद दर्शकों को उनका यही अंदाज सबसे ज्यादा पसंद भी आया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ममता कुलकर्णी ने सेमी-न्यूड फोटोशूट पर कहा- मैं नौवीं क्लास में थी, सेक्स या न्यूडिटी के बारे में कुछ नहीं जानती थी…
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
बच्चों के मुस्कुराते चेहरों को कैमरे में कैद करने के लिए जमीन पर लेट गईं टीचर, वीडियो शूट करने का अंदाज देख छूट जाएगी हंसी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
MPESB ग्रुप 5 एग्जाम शेड्यूल 2025 जारी, 15 से 25 फरवरी तक होगी परीक्षा
February 12, 2025 | by Deshvidesh News