जब एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को मिलता है व्हाइट हाउस, जानें कैसे होती है शिफ्टिंग
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका को आज डोनाल्ड ट्रंप के रूप में 47वां राष्ट्रपति मिलेगा, वहीं 46वें प्रेसिडेंड जो बाइडेन की व्हाइट हाउस से विदाई होगी. दुनिया की नजर इस शपथ ग्रहण समारोह पर है, लेकिन राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और कार्यस्थल पर कई कर्मचारी अपनी एक अहम जिम्मेदारी निभा रहे होंगे. हर चार से आठ साल में, कुछ ही घंटों के दौरान, व्हाइट हाउस के कुछ दर्जनभर कर्मचारी निवर्तमान प्रथम परिवार के सामान को बाहर निकालकर नए प्रथम परिवार के सामान को अंदर ले जाते हैं.
आज राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन अपने सामान और व्यक्तिगत स्मृति चिन्हों से भरे व्हाइट हाउस से निकलेंगे. वहीं आज से ही निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप वहां रहने लगेंगे.
‘द रेसिडेंस: इनसाइड द प्राइवेट वर्ल्ड ऑफ़ द व्हाइट हाउस’ की लेखिका केट एंडरसन ब्रॉवर ने बताया, “यह एक अद्भुत दिन होता है, जब कर्मचारियों के पास एक परिवार को बाहर निकालने और दूसरे परिवार को अंदर लाने के लिए पांच घंटे होते हैं.”

ब्रॉवर ने कहा, “वे इसे करने के लिए मूवर्स को काम पर नहीं रखते हैं, बल्कि खुद करते हैं, इसलिए ये एक ऐसी स्थिति है जहां सभी कर्मचारी इसमें शामिल होते हैं और उस दिन मदद करते हैं.”
ये कदम पारंपरिक रूप से सुबह में शुरू होता है, जब निवर्तमान राष्ट्रपति और प्रथम महिला व्हाइट हाउस के कर्मचारियों, प्रवेशकों, बटलरों, रसोइयों और 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में काम करने वाले अन्य स्टाफ को अलविदा कहते हैं.
ब्रॉवर के अनुसार स्टेट डाइनिंग रूम में आयोजित यह विदाई समारोह अक्सर भावनात्मक होता है, क्योंकि प्रथम परिवार और कर्मचारियों के बीच एक बंधन बन जाता है.
समारोह के दौरान, व्हाइट हाउस के कर्मचारी राष्ट्रपति को अमेरिकी झंडे भेंट करते हैं जो राष्ट्रपति के पद पर पहले और अंतिम दिनों में व्हाइट हाउस के ऊपर फहराए गए थे. झंडे लकड़ी के बक्से में प्रस्तुत किए जाते हैं.

ब्रॉवर ने कहा, “राष्ट्रपति और प्रथम महिला सभी के पास जाते हैं और अलविदा कहते हैं और गले मिलते हैं, और कभी-कभी लोग रोते हैं.”
एक बार जब राष्ट्रपति और प्रथम महिला शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्हाइट हाउस से निकलते हैं, तो अंदर गतिविधि का तूफान शुरू हो जाता है.
कार्य सूची में गद्दे और बिस्तर बदलने से लेकर फर्नीचर को दूसरी जगह ले जाना, बक्सों को दूसरी जगह ले जाना, रेफ्रिजरेटर को फिर से भरना, पसंदीदा प्रसाधन सामग्री का स्टॉक करना, रंग-रोगन करना और अलमारियों को भरना आदि सब कुछ शामिल है.

अनीता मैकब्राइड के मुताबिक “एक वैन निवर्तमान राष्ट्रपति और प्रथम परिवार के सामान को व्हाइट हाउस से बाहर ले जाने के लिए एक दिशा में खड़ी होती है और फिर आपके पास दूसरी वैन और ट्रक होता जो व्हाइट हाउस के दक्षिण की ओर ड्राइववे के दूसरी तरफ से आ रहे नए परिवार के सभी सामानों को उतारने के लिए तैयार होंगे.” मैकब्राइड, पूर्व प्रथम महिला लॉरा बुश की चीफ ऑफ स्टाफ थीं.
सुरक्षा कारणों से शिफ्टिंग के किसी बाहरी व्यक्ति को काम पर नहीं रखा जाता है.
इसके बजाय, इस प्रक्रिया की देखरेख व्हाइट हाउस के मुख्य प्रवेशकर्ता द्वारा की जाती है, जो ऐतिहासिक रूप से गैर-राजनीतिक भूमिका है, जो हाल ही में, नए प्रशासनों के साथ बदल गई है. जब कोई उम्मीदवार राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाता है, तो मुख्य प्रवेशकर्ता, निर्वाचित राष्ट्रपति की अग्रिम टीम का सर्वेक्षण करता है, ताकि उनके पसंदीदा शैम्पू ब्रांड, पसंदीदा किए आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके.

डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप प्रथम परिवारों में इस लिहाज से बेहद खास हैं, क्योंकि वे चार साल दूर रहने के बाद व्हाइट हाउस में वापस आ रहे हैं. चूंकि व्हाइट हाउस के कर्मचारी दशकों तक अपनी नौकरी में बने रहते हैं, इसलिए ट्रंप के पहले कार्यकाल के कई बटलर, शेफ, हाउसकीपर और अन्य लोग फिर से उनके साथ काम करेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दुबले-पतले शरीर में भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फर्क
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
नसों पर नम गई है मोमी परत, तो हाई कॉलेस्ट्रॉल को कम कर सकती हैं ये 5 चीजें, बस जान लें खाने का सही तरीका
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Shattila Ekadashi 2025: इन 108 मंत्रों से करें तुलसी का पूजन, मिलता है अखंड सौभाग्य का वरदान
January 24, 2025 | by Deshvidesh News