Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कभी राजामौली ने प्रभास को ऋतिक रोशन से बताया था बेहतर, अब वायरल हो रहा पुराना वीडियो 

January 20, 2025 | by Deshvidesh News

कभी राजामौली ने प्रभास को ऋतिक रोशन से बताया था बेहतर, अब वायरल हो रहा पुराना वीडियो

पिछले कुछ सालों में जब साउथ की फिल्मों ने देश और दुनिया को इंप्रेस किया है, एक बार फिर से बॉलीवुड और टॉलीवुड में बेहतरी की जंग छिड़ गई है. बाहुबली के बाद साउथ की तरफ से एक से बढ़कर एक फिल्में आ रही है और खासकर हिंदी के दर्शक भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. बाहुबली के बाद आरआरआर, पुष्पा, केजीएफ जैसी फिल्मों ने लोगों को दीवाना बना दिया है. हालांकि इस माहौल में दोनों तरफ के लोग एक दूसरे पर कमेंट भी कर रहे हैं और अपनी इंडस्ट्री और कलाकारों को बेहतर बता रहे हैं. ऐसे ही दौर में साउथ के स्टार डायरेक्टर राजामौली का 17 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने प्रभास से ऋतिक रोशन की तुलना करके ऋतिक पर कमेंट किया था.

जब राजामौली ने प्रभास से की थी ऋतिक की तुलना

2007 में जब साउथ स्टार प्रभास की फिल्म बिल्ला आई थी, तब राजामौली ने एक इवेंट में कहा था कि कुछ दिन पहले हिंदी में धूम 2 रिलीज हुई थी तो मेरा मन ये सोचकर उदास हो गया था कि हमारे पास ऋतिक रोशन जैसे स्टार क्यों नहीं है. लेकिन अब बिल्ला का पोस्टर और सॉन्ग रिलीज होने के बाद और इसका ट्रेलर रिलीज करते मैं ये कहना चाहता हूं कि ऋतिक रोशन प्रभास के आगे कुछ भी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि तेलुगु सिनेमा बॉलीवुड से कहीं आगे हैं और अब ये हॉलीवुड की बराबरी कर रहा है. इस बयान के कुछ सालों बाद राजामौली ने बाहुबली में प्रभास को लिया और बाहुबली ने रिकॉर्ड बना दिए. हालांकि बाहुबली और इसके सीक्वल के बाद प्रभास की जितनी भी फिल्में आईं वो कामयाब नहीं हो पाईं.

अरशद वारसी ने प्रभास को कहा जोकर

हालांकि बाद में राजामौली ने सफाई देते हुए कहा था कि इस बयान के पीछे उनका इरादा ऋतिक रोशन का अनादर करने का नहीं था. उन्होंने कहा कि वो ऋतिक को बेहतर एक्टर मानते हैं और उनका काफी सम्मान करते हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने प्रभास को एक कमेंट किया था. फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास की एक्टिंग को लेकर अरशद वारसी ने उन्हें जोकर कह दिया था. इसके बाद प्रभास के फैंस ने इस पर आपत्ति जताई तो ऋतिक के फैंस ने राजामौली का ये पुराना वीडियो फिर से वायरल कर डाला है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp