बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट, मां और बहन के साथ फोटो शेयर कर खुद को बताया असली हीरो
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा जीत गए हैं. जहां विवियन डीसेना रनर अप और रजत दलाल 2nd रनरअप रहे. वहीं अविनाश मिश्रा 3 तीसरे रनरअप रहे. जबकि चुम दरंग टॉप 5 का हिस्सा रहीं. तो टॉप 6 में ईशा सिंह पहुंची थीं. फिनाले के बाद कई सेलेब्स का रिएक्शन देखने को मिला. जबकि कई लोगों ने करण वीर को अनडिजर्विंग कंटेस्टेंट बताया. लेकिन इन सबके बीच बिग बॉस 18 के विनर ने अपने पहले इंस्टाग्राम पोस्ट में सभी लोगों को जवाब दिया और खुद को बिग बॉस 18 का असली हीरो बताया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन और मां के साथ बिग बॉस 18 की ट्रॉफी हाथ में लिए तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जिस पल का हम सभी को इंतजार था, वो आ ही गया! जनता का लाड़ला #TheKaranVeerMehraShow उर्फ #BiggBoss18 जीत गया. बिग बॉस 18 का असली हीरो अपनी कमर कस चुका है और वादे के मुताबिक ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुका है. आप सभी ने तटस्थ दर्शकों की असली ताकत दिखाई है #KVMNation और #KaranKeVeeron, ये जीत आपकी है. दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ चुकी है और पहले से कहीं ज़्यादा चमक रही है! जश्न शुरू हो गया है!
करणवीर मेहरा के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने बधाईयां देनी शुरू कर दी है. अदा खान, फलक नाज और अन्य टीवी सितारों ने पोस्ट में एक्टर को बधाई दी. वहीं एक यूजर ने लिखा, वह इसके लायक है. अगर विवियन कुछ करता तो वही जीतता. दूसरे यूजर ने लिखा, इसे वोट किसने दिया. तीसरे यूजर ने लिखा, वह इसका असली हकदार नहीं है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स के मुताबिक विवियन डीसेना और रजत दलाल टॉप 2 बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट कहे जा रहे थे. लेकिन जब सलमान खान ने विनर अनाउंस किया तो कई लोगों को हैरानी हुई. वहीं कई एक्स कंटेस्टेंट ने निराशा जाहिर की.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर इन 5 जगहों की कर सकते हैं सैर, देशभक्ति से भर उठेगा तन-मन
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
450000000 पार: दुनिया में पहली बार ऐसा… महाकुंभ में सुबह 8 बजे बना ‘आस्था की डुबकी’ का महारिकॉर्ड
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
MUDA केस में CM सिद्धारमैया समेत कईयों पर ED का बड़ा एक्शन, 300 करोड़ की संपत्ति कुर्क
January 17, 2025 | by Deshvidesh News