दिल्ली के चुनावी रण में होगी सीएम योगी की एंट्री, इस दिन से करेंगे चुनाव प्रचार
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के चुनावी रण (Delhi Election 2025) में तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए हर पैंतरा अपना रही है. कांग्रेस, बीजेपी और चुनावी प्रचार में भी एक-दूजे को शिकस्त देने में लगी है. इसलिए आए दिनों तीनों पार्टियां के नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. अब दिल्ली के चुनावी रण में यूपी सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की एंट्री होने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी से पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.
दिल्ली में कब रैली करेंगे यूपी CM योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी में 14 चुनावी रैलियां और सार्वजनिक कार्यक्रम करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बीजेपी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में बीजेपी (Delhi BJP) के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार अभियान के तहत नमो ऐप के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे.
दिल्ली की जनता से BJP के बड़े वादे
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, इसलिए पीएम मोदी चुनाव से पहले मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार, महिलाओं को सशक्त बनाने, वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन करने और आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने करने के वादे किए गए. पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए अधिक समावेशी और सहायक वातावरण बनाने के लिए नई योजनाएं शुरू करने और मौजूदा योजनाओं को बढ़ाने का संकल्प लिया.
बीजेपी का संकल्प पत्र जारी
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव घोषणापत्र जारी किया. प्रमुख वादों में, बीजेपी ने महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना लाने का वादा किया, जिसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए छह पोषण किट और मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता शामिल है. वहीं महिला समृद्धि योजना के तहत, बीजेपी ने दिल्ली में महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देना का वादा किया है, जिसका उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
केंद्रीय मंत्री का केजरीवाल पर हमला
इस बीच, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए दावा किया कि दिल्ली के पूर्व सीएम ने अपनी पार्टी के सत्ता में आने से पहले पाखंडी बयान दिए थे और अब उनकी धोखेबाजी उजागर हो गई है. मंत्री ने कहा कि पहले केजरीवाल ने दावा किया था कि वे मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी घर में नहीं रहेंगे और कोई सुरक्षा नहीं लेंगे, फिर भी उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के पास ये दोनों चीजें हैं. अब उन्होंने अच्छा घर बना लिया है और उनके पास अच्छी सुरक्षा है, अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है और इसलिए वे बहुत झूठ बोल रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जगन्नाथ मंदिर : रहस्यमयी रत्न भंडार के कोषागर की मरम्मत में अभी भी 45 से 60 दिनों की देरी… पुरी कलेक्टर ने कही ये बात
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
सिर्फ 3 फीट चौड़ी जमीन पर तान दिया तीन मंजिला मकान, वीडियो देख लोग बोले- किसने बनाया ये मुजस्समा
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
Shattila Ekadashi 2025: इन 108 मंत्रों से करें तुलसी का पूजन, मिलता है अखंड सौभाग्य का वरदान
January 24, 2025 | by Deshvidesh News