Ghee Making Tips: घर का घी बनाने के लिए नहीं जमा कर सके मलाई, बिलकुल न लें टेंशन, बस एक चीज से मिनटों में बन जाएगा ताजा जायकेदार घी
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

Ghee Making Tips: गरमा गरम रोटियों के ऊपर जरा सा घी लग जाए तो बस उसका स्वाद भी दुगना हो जाता है. यही हाल खिचड़ी का भी है जो स्वाद के साथ साथ महक से भी लबरेज होती है जब उसमें घर का बना घी मिल जाता है. कहने का मतलब ये है कि घर का बना घी हो तो सिंपल से सिंपल डिश भी खास बन जाती है. इसलिए तो घी हमेशा से ही इंडियन किचन (Kitchen Tips) में किसी भी खाने का स्वाद और महक बढ़ाने वाला एक सोर्स रहा है. घर पर ही घी बनाने के लिए मम्मियां भी खासी मशक्कत करती हैं. बहुत दिनों तक दूध (Milk) की ताजी मलाई (Milk Cream) निकालती हैं. उसे संभालकर फ्रिज में रखती हैं. और फिर मिनटों तक उसे कढ़ाई में चला चला कर पकाती हैं ताकि घी मिल सके. अब मान लीजिए कि आपको बहुत जल्दी से घी की जरूरत है लेकिन मलाई ही स्टोर नहीं हो सकी है. फिर घी कैसे बनेगा. कभी इस समस्या में उलझ ही जाएं तो क्या करें. चलिए वो भी जान लेते हैं.
स्किन पर क्यों हो जाती हैं झुर्रियां, किन विटामिंस की कमी से लोगों में आती है ये समस्याए, जानें कारण
बिना मलाई के घी बनाने के टिप्स | How To Make Ghee Without Milk Cream
इस चीज से बना सकते हैं घी
मलाई से अगर घी बनाना हो तो बहुत दिनों तक मलाई जमा करके रखनी पड़ती है. अगर मलाई न जमा कर पाएं हो तो पर्याप्त मात्रा में मलाई खरीद कर लानी पड़ती है. ताकि घी बनाया जा सके. अगर आप ये दोनों ही काम नहीं कर पा रहे हैं तो भी घी बना सकते हैं. मलाई के न होने पर घी बनाने के लिए आप को सिर्फ जरूरत है ताजे और गाढ़े दही की. अगर दही नहीं है तो आप आसानी से घर पर ही दही बना भी सकते हैं.
ऐसे जमाएं गाढ़ा दही
गाढ़ा दही जमाने के लिए आप फुल क्रीम मिल्क ले लीजिए. इस दूध को अच्छे से उबालिए. जब दूध उबल जाए तो उसे ढांक कर ठंडा होने रख दें. याद रखें दही जमने की आगे की प्रक्रिया ठंडे दूध के साथ ही पूरी होगी. जब दूध ठंडा हो जाए तब इसमें एक या दो चम्मच दही डालें और दूध में अच्छे से मिक्स कर दें. अगर गर्मी का मौसम है तो तीन से चार घंटे और सर्दी का मौसम है तो छह से आठ घंटे इंतजार करें. गाढ़ा दही जमकर तैयार हो जाएगा.

दही से किस तरह बनाएं घी?
जब गाढ़ा दही जम कर तैयार हो जाए तब घी बनाने की तैयारी शुरू करें. ये भी ध्यान रखें कि दही में अगर थोड़ा पानी है तो पहले उसे सूती कपड़े पर लें और अतिरिक्त पानी निकाल दें. अब गाढ़े दही को अच्छे से मथ लें. दही को धीरे धीरे गर्म करते जाएं. कम आंच पर रखे दही के ऊपर मक्खन तैरने लगेगा. इस मक्खन को अलग निकाल कर रखते जाएं. जब मक्खन जमा हो जाए. तब उसे धीमी आंच में गर्म करते जाएं. कुछ ही देर में घी निकलने लगेगा. जिसे आप एक साफ बर्तन में छानकर रख सकते हैं.
दही से बने घी के फायदे
- मलाई न होने पर भी आप आसानी से दही से घी बना सकते हैं. चाहें तो मक्खन को भी यूज कर सकते हैं.
- जो लोग नियमित दूध नहीं लेते हैं या लो फैट दूध लेते हैं. वो भी घर में ही घी बना सकते हैं.
- जो लोग मलाई नहीं जमा कर पाते हैं. उनके लिए भी इस तकनीक से घी बनाना और घर के घी का स्वाद लेना आसान होता है.
- दही से बना घी भी मलाई से बने घी जितना ही फायदेमंद होता है. साथ ही स्वाद और महक भी देता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर दोपहर तक 1.83 करोड़ लोगों ने किया पुण्य स्नान, देखें 10 अद्भुत तस्वीरें
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
रैंप वॉक पर चलते चलते रोने लगीं सोनम कपूर, एक्ट्रेस का रोहित बल को ट्रिब्यूट देते हुए इमोशनल वीडियो वायरल
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया टॉप : लॉस एंजिलिस की आग 40 हजार एकड़ में फैली, 10 की मौत ; जल्द होगी ट्रंप और पुतिन की मीटिंग
January 11, 2025 | by Deshvidesh News