Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बेटे को हीरो बनाने के लिए पिता ने गिरवी रख दी घर और कारें, फिल्म रिलीज होते ही बना बॉलीवुड का ‘किंग’, अब तक है दबदबा कायम 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

बेटे को हीरो बनाने के लिए पिता ने गिरवी रख दी घर और कारें, फिल्म रिलीज होते ही बना बॉलीवुड का ‘किंग’, अब तक है दबदबा कायम

आज से 25 साल पहले बॉलीवुड डेब्यू कर इस एक्टर ने सिनेमा की दुनिया हिला डाली थी. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का यह इकलौता ऐसा एक्टर है, जो अपनी डेब्यू फिल्म से ही वर्ल्ड वाइड फेमस हो गया था. इस एक्टर को इसके डायरेक्टर पिता ने सब कुछ गिरवी रखकर बॉलीवुड में लॉन्च किया था. वहीं, इस एक्टर के फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म इसकी डेब्यू फिल्म ही है, हालांकि इसके बाद इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. इस डायरेक्टर ने साल 2000 में अपने बेटे पर अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगाकर जोखिम भरा कदम उठाया था, लेकिन इस एक्टर ने आज तक अपने पिता का नाम नीचे नहीं गिरने दिया. इस बात का खुलासा आज 25 साल बाद हुआ है.

कौन हैं यह डायरेक्टर?
हम बात कर रहे हैं, साल 2000 की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की. कहो ना प्यार है को राकेश रोशन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म से ना सिर्फ ऋतिक रोशन बल्कि अमीषा पटेल ने भी डेब्यू किया था. दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ रिलीज हुई है, जिसमें राकेश रोशन की फैमिली की फिल्म जर्नी के बारे में बताया गया है. इसमें ऋतिक रोशन और फैमिली के कुछ लोगों ने खुलासा किया है कि उनका करियर बनाने के लिए उनके पिता ने सब कुछ दांव लगा दिया था.

बेटे के करियर के लिए रखा घर-कार गिरवी
ऋतिक ने बताया था, “मेरे पापा लोगों को अंदर से प्यार करते हैं, उनका प्यार जताने का तरीका यही है, मैं नहीं मानता कि मेरे पिता को दुनिया से दया मिली, इसलिए वह खुद के लिए सख्त हुए, और लोग उन्हें गलत समझ बैठे”. ऋतिक ने किसी बात पर पिता से नाराजगी जाहिर की. उनके पिता ने अपनी पत्नी से कहा कि वह ऋतिक के लिए सबकुछ कर रहे हैं और वह शिकायत कर रहे हैं. ऋतिक ने कहा, “मेरी मां ने फिर मुझे उसी रात बताया कि मेरी फिल्म के लिए घर और कार गिरवी रख दिए हैं और फिर मैं अपने पिता की अहमियत को समझा”.

78 करोड़ की कमाई 
वहीं, ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है का मेकिंग बजट 10 करोड़ रुपये था और फिल्म ने उस वक्त 78 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया था. इसके बाद ऋतिक ने फिल्म इंडस्ट्री में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिता के साथ ऋतिक ने कोई मिल गया और कृष जैसी दो मेगा-ब्लॉबस्टर फिल्में भी दी हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp