बेटे को हीरो बनाने के लिए पिता ने गिरवी रख दी घर और कारें, फिल्म रिलीज होते ही बना बॉलीवुड का ‘किंग’, अब तक है दबदबा कायम
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

आज से 25 साल पहले बॉलीवुड डेब्यू कर इस एक्टर ने सिनेमा की दुनिया हिला डाली थी. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का यह इकलौता ऐसा एक्टर है, जो अपनी डेब्यू फिल्म से ही वर्ल्ड वाइड फेमस हो गया था. इस एक्टर को इसके डायरेक्टर पिता ने सब कुछ गिरवी रखकर बॉलीवुड में लॉन्च किया था. वहीं, इस एक्टर के फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म इसकी डेब्यू फिल्म ही है, हालांकि इसके बाद इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. इस डायरेक्टर ने साल 2000 में अपने बेटे पर अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगाकर जोखिम भरा कदम उठाया था, लेकिन इस एक्टर ने आज तक अपने पिता का नाम नीचे नहीं गिरने दिया. इस बात का खुलासा आज 25 साल बाद हुआ है.
कौन हैं यह डायरेक्टर?
हम बात कर रहे हैं, साल 2000 की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की. कहो ना प्यार है को राकेश रोशन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म से ना सिर्फ ऋतिक रोशन बल्कि अमीषा पटेल ने भी डेब्यू किया था. दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ रिलीज हुई है, जिसमें राकेश रोशन की फैमिली की फिल्म जर्नी के बारे में बताया गया है. इसमें ऋतिक रोशन और फैमिली के कुछ लोगों ने खुलासा किया है कि उनका करियर बनाने के लिए उनके पिता ने सब कुछ दांव लगा दिया था.
बेटे के करियर के लिए रखा घर-कार गिरवी
ऋतिक ने बताया था, “मेरे पापा लोगों को अंदर से प्यार करते हैं, उनका प्यार जताने का तरीका यही है, मैं नहीं मानता कि मेरे पिता को दुनिया से दया मिली, इसलिए वह खुद के लिए सख्त हुए, और लोग उन्हें गलत समझ बैठे”. ऋतिक ने किसी बात पर पिता से नाराजगी जाहिर की. उनके पिता ने अपनी पत्नी से कहा कि वह ऋतिक के लिए सबकुछ कर रहे हैं और वह शिकायत कर रहे हैं. ऋतिक ने कहा, “मेरी मां ने फिर मुझे उसी रात बताया कि मेरी फिल्म के लिए घर और कार गिरवी रख दिए हैं और फिर मैं अपने पिता की अहमियत को समझा”.
78 करोड़ की कमाई
वहीं, ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है का मेकिंग बजट 10 करोड़ रुपये था और फिल्म ने उस वक्त 78 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया था. इसके बाद ऋतिक ने फिल्म इंडस्ट्री में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिता के साथ ऋतिक ने कोई मिल गया और कृष जैसी दो मेगा-ब्लॉबस्टर फिल्में भी दी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM Modi France Visit LIVE : पीएम मोदी आज पेरिस के लिए होंगे रवाना, एआई समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Harmful Foods For Liver: आपके लिवर के लिए जहर हैं आपकी डाइट में शामिल ये चीजें, बना रही हैं लिवर को बीमार…
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी, 10 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स-फ्री, 25% के नए टैक्स स्लैब का ऐलान संभव
January 24, 2025 | by Deshvidesh News