सर्दी में कपड़े सुखाने में आ रही है परेशानी तो ये आइडिया मिनटों में ड्राई कर देगा सारे क्लॉथ
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

Woolen Clothes Dry In Winter: सर्दी के मौसम में कपड़ों के सूखने की बड़ी समस्या होती है. खासकर ऊनी और गर्म कपड़ों को सुखाने में पसीना छूट जाता है. ऐसे में कई लोग सर्दी आने से पहले ही अपनी कंबल और वुलन कपड़ों को धोकर रख देते हैं. वहीं, कुछ लोग कपड़े सुखाने के लिए सर्दी में कड़ी धूप के इंतजार में बैठे रहते हैं. सर्दी में वातावरण का तापमान इतना गिर जाता है, कि हफ्ते-हफ्ते तक धूप नसीब नहीं होती है. वहीं, अगर गलती से कोई ऊनी कपड़ा सर्दी में धो भी लिया, तो उसके सूखने का इंतजार बड़ा लंबा हो जाता है. अगर आप भी सर्दी में अपनी ऊनी कपड़े सुखाने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको बताने जा रहे हैं उन 3 टिप्स के बारे में जो आपके ऊनी कपड़ों को आसानी से सुखाने में मदद करेंगे.
स्किन पर क्यों हो जाती हैं झुर्रियां, किन विटामिंस की कमी से लोगों में आती है ये समस्याए, जानें कारण
रूम हीटर (Room Heater for drying Cloths)
सर्दी में ज्यादातर लोग अब रूम हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में जब सर्दी में धूप ना निकल रही हो तो रूम हीटर आपके ऊनी कपड़ों को सुखाने में मदद करेगा. हीटर और ब्लोअर गर्म और ऊनी कपड़ों को सुखाने में मददगार साबित होगा. इसके लिए सबसे पहले हीटर को एक साफ कमरे में रखें और फिर वहां कपड़े लटका लें. ऐसे में सर्दी में तीन दिनों में सूखने वाले कपड़े मात्र 3 घंटे में सूखकर कड़क हो जाएंगे.

Photo Credit: Pexels
हेयर ड्रायर (Hair Dryer for drying Cloths)
अगर आपको कपड़ों को और भी जल्दी सुखाना है, तो इसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कई लोग सर्दी में अपनी ऊनी और गर्म कपड़े हेयर ड्रायर से ही सुखाते हैं. जो बहुत जल्दी कपड़ों को सुखाता है. इसके लिए सबसे पहले गीले कपड़ों को हेंगर पर टांग लीजिए और फिर उस पर हेयर ड्रायर चलाते रहें. इससे जल्दी ही ऊनी कपड़ा सूख जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि एक ही जगह पर ड्रायर को टिकाकर ना रखे, नहीं तो कपड़ा जल जाएगा.
फैन ( Fan for drying Cloths)
सर्दी में पंखा चलाने से रूह कांप उठती हैं, लेकिन आप अपने ऊनी कपड़े जल्दी सुखाना चाहते हैं तो एक रूम में सिर्फ कपड़े लटकाकर उसमें फैन चला दें. शाम तक कपड़े कड़क हो जाएंगे. सर्दी में इन तीन तरीकों से कपड़े सुखाना बेहद सस्ता साबित हो सकता है. अगर आप ड्राई क्लीनर के पास जाएंगे तो इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर ने खोला आशिकी एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ का राज, अब कैसे कहेंगे में सिंगल हूं ?
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
दलित की बारात और युवकों का तांडव, यूपी के मेरठ में आखिर हुआ क्या था, पढ़ें हर बात
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
मिशन विकसित दिल्ली के लिए प्लान तैयार, जानें CM की कुर्सी पर बैठते ही क्या बोलीं रेखा गुप्ता
February 20, 2025 | by Deshvidesh News