फोटो में दिख रहा यह क्यूट बच्चा है नवाब, मां- पत्नी और बेटी हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार्स, आपने पहचाना ?
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

Celeb Photo Challenge: फोटो में दिख रहा यह बच्चा बेहद प्यारा है. इसकी क्यूटनेस पर कोई भी दिल हार बैठे. इस बच्चे की मां अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है तो वहीं पापा नवाब थे और क्रिकेटर भी. यह बच्चा बड़ा होकर भी बेहद हैंडसम और क्यूट दिखता है. इसने बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेस से शादी की. इसकी मां, बहन, वाइफ और बेटी भी बॉलीवुड का स्टार एक्ट्रेसेस हैं. आए दिन यह और इसका पूरा परिवार सुर्खियों में रहता हैं.
उम्मीद है, आपने अब तक इस फोटो को पहचान लिया होगा औऱ नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें, यह बॉलीवुड के टॉप एक्टर सैफ अली खान के बचपन की फोटो हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में वह काफी हद तक अपने बेटे तैमूर अली खान की तरह दिख रहे हैं.
बता दें कि सैफ अली खान के पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी थे, जो एक मशहूर क्रिकेटर थे और मां शर्मिला टैगोर अपने समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने इंग्लैंड में अपनी पढ़ाई पूरी की और वापस भारत आने के बाद कुछ ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की और फिर फिल्मों में ऑडिशन दिया. उनकी पहली फिल्म परंपरा थी. 1992 में सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी. सैफ और अमृता के उम्र में बारह वर्ष का अंतर था. सैफ के दो बच्चे इब्राहिम और सारा अली ख़ान पहली शादी से हैं. 2004 अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की. उनकी बहन सोहा अली खान भी एक्ट्रेस हैं. वहीं उनकी बेटी सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड में धूम मचा रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
उत्तराखंड में माननीयों का ‘गनतंत्र’: प्रणव चैंपियन और विधायक उमेश कुमार की थाने में कटी रात
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
Basant Panchami 2025 Date : 2 या 3 फरवरी कब है सरस्वती पूजा, इस तरह करें पूजन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
भाई के घर आने के बाद सबा पटौदी ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, सैफ और परिवार की जान बचाने के लिए इन्हें बताया ‘रियल हीरो’
January 22, 2025 | by Deshvidesh News