Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

लड़कियों को दिल्ली में फ्री बस से जलते हैं लड़के? देखिए हंसराज कॉलेज की छात्रा ने क्यों पूछा 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

लड़कियों को दिल्ली में फ्री बस से जलते हैं लड़के? देखिए हंसराज कॉलेज की छात्रा ने क्यों पूछा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं और राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच दिल्ली सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर भी चर्चा हो रही है, जहां विभिन्न मुद्दे चुनावी मंच पर उभरकर सामने आ रहे हैं. NDTV ने कुछ युवाओं से बातचीत की, जिन्होंने अपनी राय दी और सरकार के कार्यों को लेकर अपने विचार साझा किए.

कन्फ्यूजन भरा टर्म
एक छात्र ने कहा कि दिल्ली सरकार का ये टर्म कन्फ्यूजन भरा रहा. उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार ने बिल्डिंग तो बनवाई, लेकिन शिक्षक नहीं हैं. केजरीवाल के दावे में कोई दम नहीं है. पीने लायक पानी नहीं है, फिर भी ये दावे किस आधार पर किए जा रहे हैं, यह समझ नहीं आता.”

फ्री बस सेवा पर क्या बोली छात्रा?
एक छात्रा ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ बीजेपी का अभियान है, लेकिन वह बीजेपी की समर्थक होने के बावजूद मानती हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा, “AAP ने महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू की, जो एक अच्छा कदम है. हालांकि, महिलाओं के लिए फ्री योजना पर लड़के अक्सर आपत्ति जताते हैं.”

महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता 
एक अन्य छात्रा ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की कमी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “कानून व्यवस्था केंद्र के हाथ में है. लेकिन दिल्ली सरकार को भी महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए.”

सड़क निर्माण और जल आपूर्ति की समस्याएं
एक छात्र ने कहा कि दिल्ली में सड़कें पहले बनती हैं, फिर नाले और सीवर लगाने के लिए उन सड़कों को तोड़ी जाती हैं. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या है, और बिल तो समय पर आता है, लेकिन पानी बहुत गंदा आता है.

पानी की समस्याओं पर असंतोष 
एक छात्र ने कहा कि हम शिक्षा के लिए दिल्ली में रह रहे हैं, लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा. दिल्ली के मुद्दों पर बात नहीं हो रही है और केंद्र-राज्य सरकार के बीच तालमेल की कमी है.

मुख्यमंत्री चेहरा पर संशय
दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री चेहरे का खुलासा नहीं किया है. इस पर एक छात्र ने कहा कि चेहरे से फर्क पड़ता है. जब लोग मुख्यमंत्री के चेहरे को जानते हैं, तो यह तय करने में मदद मिलती है कि वह कितना काम कर पाएंगे. AAP ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने यह नहीं किया है.

छात्रों ने दिल्ली सरकार से प्रदूषण और सीवर की समस्याओं को हल करने की अपील की. उन्होंने गाजीपुर में कचरे के पहाड़ का जिक्र करते हुए कहा कि कचरा साफ करना चाहिए. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp