भारत-अमेरिका संबंध… दोनों देशों के रिश्ते पर क्या बोले एलन मस्क? SpaceX में की इंडियन बिजनेस लीडर्स की मेजबानी
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने टेक्सास स्थित स्पेसएक्स स्टारबेस सुविधा में भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक दृष्टिकोण पर चर्चा की. मस्क का मानना है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी बढ़ने की संभावना है, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में.
इस हफ्ते, इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) के नेतृत्व में भारतीय उद्यमियों ने स्पेसएक्स की अत्याधुनिक अंतरिक्ष सुविधाओं का दौरा किया और स्टारशिप फ्लाइट 7 के सफल लॉन्च को देखा. मस्क ने इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच गहरे सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया. उनका कहना था कि व्यापारिक बाधाओं को कम करने से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं
मस्क ने कहा कि भारत प्राचीन सभ्यताओं में से एक है और अपनी विविधता में महान है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा की, जिसमें प्रौद्योगिकी, वित्त, विनियमन, अंतरिक्ष, और एआई जैसी प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी की बात की गई.
इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थापक मनोज लाडवा ने इस आयोजन को वैश्विक नेताओं के बीच बढ़ते सहयोग का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सार्थक बातचीत का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. लाडवा का मानना है कि इस बैठक से एक मजबूत साझेदारी की संभावना बनी है.
भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल में उद्यमियों में एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया, कोटक से जय कोटक, इनोव8 के संस्थापक रितेश मलिक, ओयो के संस्थापक रितेश, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण राणा, आदित्य बिड़ला प्रबंधन से आर्यमान बिड़ला शामिल थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा वायुसेना का दम, आसमान का सीना चीरता नजर आएंगे फाइटर जेट; जानें और क्या होगा खास
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
वो कौन होते हैं…? केजरीवाल के रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम का चेहरा बताने पर भड़के अमित शाह
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
गर्मियों की कर लें तैयारी… आ गए हैं वीमेन फुटवियर, सैंडल से लेकर शूज तक, सब कुछ है यहां
February 4, 2025 | by Deshvidesh News