Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

‘परिवार को बचाने के लिए…’, सैफ ने सभी को पहले सेफ करते हुए हमलावर से किया मुकाबला – सूत्र 

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

‘परिवार को बचाने के लिए…’, सैफ ने सभी को पहले सेफ करते हुए हमलावर से किया मुकाबला – सूत्र

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुबंई पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को इस मामले में हिरासत में लिया था लेकिन उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मुंबई की 35 टीमें हमलावर की तलाश में है. सैफ अली खान पर हमला होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हमलावर का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया था. इस फुटेज में हमलावर सैफ अली खान पर हमला करने के बाद उनके घर से नीचे उतरता हुआ दिख रहा है. इस फुटेज में साफ तौर पर उसका चेहरा दिख रहा है लेकिन मुंबई पुलिस इसके बावजूद भी अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाई है.घटना वाले दिन क्या कुछ हुआ था उसे लेकर सैफ अली खान के घर काम करने वाले कर्मचारियों को पुलिस को विस्तार से सारी बातें बताई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्मचारी ने बताया कि उस रात सैफ अली खान पहले परिवार के लोगों को सुरक्षित किया था. 

mwLatest and Breaking News on NDTV

सैफ अली खान के घर पहुंच रहे हैं बॉलीवुड

अब तक क्या किया है, क्या मिला

  • हमलावर के 3 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं
  • एक घर में घुसते, निकलते और एक बाहर कपड़े बदलकर घूमते हुए
  • सैफ के घर काम करने वालों के बयान लिए गए हैं
  • सैफ के घर में फर्नीचर का काम करने वालों से पूछताछ
  • करीना कपूर का भी बयान लिया गया है
  • हमलावर से मिलते-जुलते चेहरे पर एक को उठाया, लेकिन वह नशेड़ी निकला
  • सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाल ऑटो ड्राइवर सामने आया है

परिवार को बचाने के लिए ढाल की तरह खड़े हो गए थे सैफ

सूत्रों के अनुसार  सैफ अली खान के कर्मचारी ने पुलिस को बताया है कि सैफ अली खान ने हमलावर से अपने परिवार को बचाने के लिए सभी को पहले कॉरिडोर की तरफ लेकर गए. ये सुनिश्चित किया कि हमलावर उनके परिवार के किसी भी सदस्य को नुकसान ना पहुंचा पाए. इसके बाद उन्होंने हमलावर को एक कमरे में बंद करना चाहा, उन्होंने कमरे का गेट लगा दिया. हालांकि, उस दौरान वह उस कमरे को लॉक करना भूल गए. इसके बाद वह अपने परिवार के सदस्यों के पास गए और सुनिश्चित किया की सभी लोग सुरक्षित हैं. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जब वह दोबारा उस कमरे के पास गए तो उन्होंने देखा कि उसका दरवाजा खुला हुआ है और आरोपी वहां से फरार है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सैफ अली खान से मिलकर लौटते सारा अली खान और इब्राहिम अली खान

सीसीटीवी फुटेज होने के बाद आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है पुलिस 

सैफ अली खान पर हमला होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हमलावर का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया था. इस फुटेज में हमलावर सैफ अली खान पर हमला करने के बाद उनके घर से नीचे उतरता हुआ दिख रहा है. इस फुटेज में साफ तौर पर उसका चेहरा दिख रहा है लेकिन मुंबई पुलिस इसके बावजूद भी अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार को हमलावर से मिलती जुलती शक्ल वाले एक शख्स को हिरासत में भी लिया था लेकिन शाम होते होते पुलिस ने ये साफ कर दिया कि हिरासत में लिए गए शख्स का सैफ अली खान मामले से कोई लेना देना नहीं है. अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या मुंबई पुलिस सिर्फ हवा में ही तीर मार रही है. और क्या हमलावर मुंबई छोड़कर भाग चुका है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सैफ कर्मचारियों से भी जारी है पूछताछ 

मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कुछ टीमें सैफ अली खान के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिन्होंने कुछ दिन पहले फर्नीचर का काम किया था. बताया जा रहा है कि कुछ मजजूरों ने कुछ समय पहले सैफ अली खान के घर पर फर्श का भी काम किया था. पुलिस ने उनसे भी पूछताछ कर रही है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp