Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कोलकाता आरजी कर रेप और मर्डर केस में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जानें 10 बड़ी बातें 

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

कोलकाता आरजी कर रेप और मर्डर केस में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जानें 10 बड़ी बातें
  1. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में आरोपी संजय रॉय को मौत की सजा देने का अनुरोध किया है.  मुकदमे की सुनवाई पूरी होने के बाद सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा था कि फैसला 18 जनवरी को सुनाया जाएगा.
  2. मृतक महिला चिकित्सक के माता-पिता ने उम्मीद जताई कि अपराध में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करके अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.
  3. बता दें महिला चिकित्सक का शव 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में मिला था. कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी.
  4. इस ममाले के बाद राज्य में चिकित्सा बिरादरी और आम लोगों द्वारा कई आंदोलन किए गए, जिसमें नया आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे.
  5. वारदात के अगले दिन ही आरोपी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  6. सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और स्थानीय पुलिस स्टेशन के पूर्व अधिकारी अभिजीत मंडल को सबूतों से छेड़छाड़ और बदलाव के आरोप में भी गिरफ्तार किया था.
  7. बाद में दोनों को उसी विशेष अदालत द्वारा ‘डिफ़ॉल्ट जमानत’ प्रदान कर दी थी. क्योंकि सीबीआई ने उनकी गिरफ्तारी की तारीख से 90 दिनों के भीतर उनके खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर नहीं किया था.
  8. विशेष अदालत में संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 को पूरी हुई और 11 नवंबर को मुकदमा शुरू हुआ.
  9. पूरी सुनवाई बंद कमरे में और बंद कोर्ट रूम में हुई थी. सुनवाई के दौरान कुल 50 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे.
  10. बयान में पीड़िता के माता-पिता, सीबीआई और कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ और पीड़िता के कुछ डॉक्टर और सहकर्मी शामिल थे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp