Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गैंग लीडर का बर्थडे मनाने के‍ लिए व्‍यस्‍त बाजार में फेंके बम और चलाई थी गोलियां, पुलिस ने उसी बाजार में पैदल घुमाया 

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

गैंग लीडर का बर्थडे मनाने के‍ लिए व्‍यस्‍त बाजार में फेंके बम और चलाई थी गोलियां, पुलिस ने उसी बाजार में पैदल घुमाया

बेखौफ बदमाशों में पुलिस का खौफ और आम लोगों में विश्‍वास बहाली के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक शख्‍स की व्‍यस्‍त बाजार में परेड करवाई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक रास्‍ते से यह शख्‍स पुलिस अधिकारियों के साथ गुजरता नजर आ रहा है. आरोप है कि इस शख्‍स ने अपने गैंग लीडर का जन्‍मदिन मनाने के लिए व्‍यस्‍त बाजार में गोलियां चलाई और बम फेंके. बम और गोली चलाने की यह घटना बुधवार को कानपुर के लाल बंगला इलाके की है. 

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्‍यम से  संदिग्धों तक पहुंचने में मदद मिली. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान साहिल (18), देबू कुमार वाल्मिकी (27) और रज्जुल्ला (23) के रूप में हुई है. 

बीच बाजार कराई आरोपी की परेड

वीडियो में दिखाया गया है कि एक आरोपी पुलिस से घिरा है और उसे लोगों के बीच विश्वास बहाल करने के लिए उसी व्यस्त बाजार में ले जाया गया, जहां उन्‍होंने बम फेंके और गोलियां चलाई थी. 

इस दौरान रास्‍ते के दोनों ओर पड़ने वाले दुकानदार आरोपी को देखते नजर आए. 

सहयोगियों पर भी होगी कार्रवाई: पुलिस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसी भी हालत में सामाजिक शांति भंग नहीं होने दी जाएगी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस अब गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के कुछ सहयोगियों पर नजर रख रही है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp