31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, वित्त मंत्री 1 फरवरी को पेश करेंगी आम बजट
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Union Budget 2025 : संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. इस सत्र में 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक जारी रहेगा.
टबजट सत्र के दौरान दिल्ली चुनाव के दिन संसद की कार्यवाही नहीं चलेगी. वहीं, 3 फरवरी से राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू होगी.
परंपरा के अनुरूप सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.
इसके बाद एक फरवरी को वित्त मंत्री सीतारमण लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में बहस होती है और संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के जवाब के साथ यह समाप्त होता है.
पुराने टैक्स रिजीम पर हो सकता है फैसला!
“वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट से पहले चर्चा हो रही है कि क्या सरकार पुराने टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) को खत्म कर सकती है. न्यू टैक्स रिजीम को 1 अप्रैल 2020 से लागू किया गया था, और शुरुआत में इसे टैक्सपेयर्स के लिए ऑप्शनल रखा गया था. हालांकि, 1 अप्रैल 2023 से इसे डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बना दिया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नालंदा में शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, DJ बजाकर दूल्हे की तरह किया गया विदा
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
झगड़े को लेकर गोविंदा की पत्नी सुनीता का बयान, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने अभी तक नहीं मांगी माफी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
शीशमहल बनवाया, लग्जरी कारों में घूमे: प्रशांत भूषण ने AAP की हार के लिए केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार
February 9, 2025 | by Deshvidesh News