NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, सितंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी काउंसलिंग
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है और अब परीक्षा क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों को नीट पीजी 2024 काउंसलिंग का बेसब्री से इंतजार है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट पीजी काउंसलिंग के सितंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. हालांकि एमसीसी द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. नीट पीजी 2024 पास करने वाले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
चंडीगढ़ के वैभव गर्ग नीट पीजी टॉपर
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने दो दिन पहले नीट पीजी 2024 परीक्षा परिणाम जारी किए हैं. खबरों की मानें तो नीट पीजी में चंडीगढ़ के वैभव गर्ग ने हासिल किया ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इस साल नीट पीजी 2024 रिजल्ट में गुजरात के कई छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाई है. खबरों की मानें तो इस साल गुजरात के तीन छात्रों ने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई है. जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर देख सकते हैं.
नीट पीजी 2024 कैटेगरीवाइज कट-ऑफ
नीट पीजी 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन में मिनिमम क्वालीफाइंग क्राइटेरिया के मुताबिक विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल अलग-अलग हैं. जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 50वां पर्सेंटाइल, जनरल-पीडब्ल्यूडी के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 45वां पर्सेंटाइल, एससी, एसटी, ओबीसी और एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांगों के लिए 40वां पर्सेंटाइल है.
11 अगस्त को हुई थी परीक्षा
नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस साल नीट पीजी में 2.28 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है, जिनका रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया. बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के अंकों को पीडीएफ में जारी किया है. बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिनों बाद पर्सनल स्कोरकार्ड जारी करेगा. यह परीक्षा 2024-25 प्रवेश सत्र के एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी.
नीट पीजी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check NEET PG 2024 Result?
सबसे पहले उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
इसके बाद नीट पीजी 2024 रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.
नीट पीजी रिजल्ट देखने के लिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
अब अपने नाम/रोल नंबर को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में उपयोग करके अपना परिणाम देखें.
ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब नीट पीजी 2024 रिजल्ट देखें और उसे भविष्य के लिए सहेंजे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बच्चे की हाइट रुक गई है तो खिलाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, लंबाई बढ़ने लगेगी
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
‘वसूला जाए मुआवजा…’ : चमड़ा केंद्र के रूप में जाने वाले तमिलनाडु के वेल्लोर में जल प्रदूषण को लेकर SC
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
बुराड़ी विधानसभा सीट: आप के किले में क्या बीजेपी लगा पाएगी सेंध, बिहारी मतदाताओं की भूमिका अहम
January 11, 2025 | by Deshvidesh News