Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में 6 दिन में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी; जानें कौन से दिन कितने लोगों ने किया स्नान
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम (Sangam) में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान (Snan) नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. गत 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच महज छह दिन के अंदर अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम त्रिवेणी (Sangam Triveni) में आस्था की डुबकी लगाई है. गुरुवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य फल की प्राप्ति की.

45 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान
यूपी की योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ (Mahakumbh) में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आने वाले हैं. महाकुंभ की शुरुआत में ही सात करोड़ लोगों का स्नान करना इसी ओर इशारा कर रहा है. प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: अमेरिकी सेना के पूर्व शीर्ष कमांडर का बेटा आईटी की नौकरी छोड़ अखाड़े में शामिल

गुरुवार शाम को कितने लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी
गुरुवार को ही शाम छह बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 लाख से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर लिया. इसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे. पूरे महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भक्तों का तांता लगा रहा. देश के विभिन्न प्रांतों से आए स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और विश्व के अनेक देशों से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया. पूरे देश की विविध संस्कृतियों की झलक महाकुंभ नगर में देखने को मिल रही है.

महाकुंभ में कौन से दिन कितने लोगों ने किया स्नान
महाकुंभ से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई.
महाकुम्भ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. इसके अलावा, 15 जनवरी को महाकुंभ के तीसरे दिन 40 लाख और 16 जनवरी को शाम 6 बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम स्नान किया. इस तरह, स्नानार्थियों की संख्या ने सात करोड़ को पार कर गई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
घर के पूजा फंक्शन में आंटी ने भोजपुरी गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, Video देख यूजर्स बोले- चाची ने माहौल बना दिया
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
Gardening tips : नवंबर के महीने में गमले में ऐसे उगाएं मेथी, बहुत आसान है प्रोसेस
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
राघव चड्ढा ने गांधीनगर में किया रोड शो, दीपू चौधरी के लिए मांगे वोट, बोले- बनेगी AAP की सरकार
January 28, 2025 | by Deshvidesh News