आलिया भट्ट खेल रही थी गेम तो बेटी राहा ने बनाया पापा रणबीर के साथ मस्ती का प्लान, वीडियो देख फैंस बोले- बेस्ट पापा-बेटी की जोड़ी
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

कपूर खानदान में जबसे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर पर बेटी राहा का जन्म हुआ है. तब से खानदान में मानो रौनक आ गई है. खासकर रणबीर कपूर के लिए बेटी के संग बिताए लम्हे काफी खूबसूरत दिख रहे हैं. राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर के करियर में भी उछाल आया है और वो अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त बिता रहे हैं. रणबीर कपूर राहा के साथ काफी टाइम बिताते हैं और साफ पता चलता है कि बाप और बेटी के बीच काफी प्यारी बॉन्डिंग है. हाल ही में खेल के मैदान के बाहर रणबीर कपूर राहा के साथ खेलते नजर आए.
बेटी संग खेलते दिखे रणबीर कपूर
इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर और राहा का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. स्पोर्ट्स ग्राउंड पर जहां प्लेयर्स पिकलबॉल खेल रहे थे. वहीं ग्राउंड के बाहर राहा रणबीर कपूर के साथ खेल रही है. वो यहां वहां भाग रही है और रणबीर उसके पीछे पीछे भाग रहे हैं.
दौड़ती हुई राहा एक बार तो गिर भी जाती है. फिर रणबीर उसे गोद में लेकर पुचकारते हैं और उसकी चोट देखते हैं. इसी बीच राहा अपना हेयर बैंड उतारती है तो रणबीर सिंह उसका हेयर बैंड अपने सिर पर पहन लेते हैं. यहां साफ दिख रहा है कि रणबीर कपूर को अपनी बेटी से कितना लगाव है.
हंसमुख राहा ने जीत लिया है सोशल मीडिया का दिल
आपको बता दें कि मैदान के बाहर राहा संग मस्ती करते रणबीर कपूर के चेहरे पर जो राहत दिख रही है. उसकी वजह उनकी बेटी ही है. वो राहा से बहुत ज्यादा अटैच्ड हैं. राहा स्टार किड होने के बावजूद काफी हंसमुख और चुलबुली है. दूसरे स्टार किड्स जब मीडिया और पैपराजी को देखकर छिप जाते हैं, राहा आलिया और रणबीर कपूर की गोद से ही उनको हाथ हिलाकर बाय करती है और फ्लाइंग किस भी देती है. अपने इसी अंदाज की वजह से राहा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी है और उसकी क्यूट मुस्कान लोगों का दिल जीत लेती है. कपूर खानदान में राहा सबसे छोटी सदस्य है और पूरा कपूर खानदान उससे प्यार करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Los Angeles Fire : प्रीति जिंटा ने जताई चिंता, कहा – “परिवार सुरक्षित है लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि…”
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
एक्सपर्ट ने बताया आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बनाने का तरीका, बालों का झड़ना होने लगेगा कम
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
टीवी पर आ रहा है ऐसा हॉरर शो जिसका नाम सुनकर भूल जाएंगे आमी मोंजूलिका, अधूरे प्रेम और अन्याय की है कहानी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News