93 लाख की लूट और हत्या को दिया अंजाम, फिर कुछ ही घंटों बाद दूसरे राज्य में एक शख्स को मारी गोली
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

कर्नाटक के बीदर में गुरुवार दोपहर को एक एटीएम कैश वाहन के गार्ड को गोली मारने और 93 लाख रुपये की नकदी लूटने की वारदात को अंजाम देने के कुछ ही घंटों बाद दो लुटेरों ने हैदराबाद में एक अन्य व्यक्ति पर गोलियां चलाई, जिसके कारण एक निजी ट्रैवल फर्म में मैनेजर के रूप में काम करने वाले शख्स घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. यह घटना अफजलगंज इलाके में उस समय हुई जब लुटेरे रायपुर जाने के लिए बस में चढ़ने की तैयारी कर रहे थे.
सूत्रों ने बताया कि बीदर में हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक से हैदराबाद पहुंचे और उसके बाद रायपुर के लिए बस का टिकट बुक करने के लिए एक निजी ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे.
बंडल देखने पर दिया जोर तो चला दी गोली
एजेंसी के मालिक रईस अहमद ने बताया कि दोनों व्यक्ति दोपहर 3 से 4 बजे के बीच उनके कार्यालय में आए थे. उन्होंने कहा, “उनमें से एक ने अपना परिचय अमित कुमार के रूप में दिया. उनकी बस शाम करीब सात बजे रवाना होने वाली थी. अगर हमें कुछ भी संदिग्ध लगता है तो हम आमतौर पर सामान की जांच करते हैं. हमारे मैनेजर जहांगीर ने उन्हें अपना बैग खोलने के लिए कहा आरोपियों ने कुछ बंडल निकाल लिए. जहांगीर ने बैग में रखे सामान को देखने के लिए जोर दिया तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी और भाग निकले.”
उन्होंने कहा कि जहांगीर की सर्जरी हुई है और वह अस्पताल में है.
बीदर में गार्ड की हत्या, 93 लाख लूटे
इससे पहले दिन में दो लोगों ने बीदर में एक एटीएम कैश वाहन गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और वाहन से 93 लाख रुपये लूट लिए. आरोपियों ने एक अन्य शख्स को भी घायल कर दिया. यह घटना शहर में एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने हुई, जहां वैन को एटीएम में दोबारा लोड करने के लिए खड़ा किया गया था.
वाहन में मौजूद एक गार्ड गिरी वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गार्ड शिवकुमार घायल हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि शिवकुमार की हालत गंभीर है.
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने से पहले लुटेरों ने गार्डों पर मिर्च पाउडर फेंका था. हालांकि स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और उन पर पथराव भी किया. इस दौरान उन्हें पकड़ने का प्रयास भी किया गया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘पीएम धन धान्य कृषि योजना कैसे बनेगा गेमचेंजर…’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDTV को विस्तार से बताया
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
Mutual Fund ने 2024 में NFO के जरिए जुटाए 1.18 लाख करोड़ रुपये, ये फंड रहे निवेशकों की पहली पसंद
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
अंकिता लोखंडे ने पहना हिजाब तो भड़के फैंस, बोले- बुद्धि …
January 13, 2025 | by Deshvidesh News