सूर्या की रेट्रो के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ के सुपरस्टार सूर्या की हालिया फिल्म कंगुवा को लेकर काफी बज था. बज और फैंस के क्रेज के बावजूद कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म नहीं कर पाई जैसी उम्मीद की जा रही थी. इससे सूर्या कुछ समय तक निराश जरूर हुए लेकिन अब वो अपनी अगली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं. सूर्या की आने वाली फिल्म रेट्रो की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बन रही रेट्रो रोमांटिक एक्शन ड्रामा कही जा रही है जिसके जरिए सूर्या फिर से फैन्स के दिलों पर राज कर सकते हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही इस के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स बिक गए हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
ओटीटी के बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने रेट्रो के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं. नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ में रेट्रो फिल्म के सभी वर्जन की डील की है. इस डील के बाद ओटीटी पर सूर्या की धमक बढ़ सकती है. रेट्रो में सूर्या के साथ खूबसूरत पूजा हेगड़े की जोड़ी बनेगी. इसके अलावा जयराम, जोजु जॉर्ज, करुणाकरण, नासिर, सुजीत शंकर और प्रकाश राज भी अहम रोल में दिखेंगे. रेट्रो की रिलीज की बात करें तो फिल्म इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रोमांटिक एक्शन मूवी होगी फिल्म
रेट्रो को कार्तिक सुब्बाराव की स्टोन बेंच फिल्म और सूर्या की 2डी एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. श्रेयस कृष्णा फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं और संतोष नारायण ने फिल्म में म्यूजिक दिया है. मेकर्स ने पिछले साल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रेट्रो का दमदार टीजर रिलीज किया था. इसके साथ साथ फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े के कैरेक्टर का जिक्र किया गया है. कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म रोमांस और गैंगस्टर की जिंदगी के आस पास घूमती है. इससे पहले सूर्या की फिल्म कंगुवा रिलीज हुई थी. हालांकि कंगुवा का बजट 300 करोड़ था लेकिन कंगुवा पर्दे पर उतना बड़ा कमाल नहीं कर पाई. कंगुवा में सूर्या के साथ बॉबी देओल भी दमदार रोल में नजर आए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
श्रीनगर से कन्याकुमारी तक चलेगी ट्रेन, 26 जनवरी को PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी सरकार संभल में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही, NDTV के पास एक एक्सक्लूसिव फ़ाइल
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
हमले के बाद पहली बार करीना कपूर के साथ स्पॉट हुए सैफ अली खान, घर पर सिक्योरिटी के लिए किया गया ये काम
January 26, 2025 | by Deshvidesh News