शरीर पर 6 जगह लगी है चोट, अब किस हालत में हैं सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने क्या कुछ कहा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उस वक्त हमला किया जब वह अपने घर में सो रहे थे. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अभी तक उनसे जुड़ी जो भी जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सैफ अली खान को कुछ जगहों पर गहरी चोटें आई हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर रात दो बजे हमला हुआ था. उस दौरान वह अपने बांद्रा वाले घर में ही थे. हमले की सूचना मिलने के बाद तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों ने क्या बताई हालत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स की विशेष टीम देख रही है.अभी तक जो जानकारी मिल पाई है उसके मुताबिक उन्हें पांच से छह जगहों पर चोटें आई हैं. इन चोटों में से दो चोटें सबसे ज्यादा गहरी हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है. उनके इलाज में प्लास्टिक सर्जन की टीम भी काम कर रही है. कहा जा रहा है कि ये चोटें उस वक्त आई हैं जब वह हमलावर से जूझ रहे होंगे.
हमले के समय अकेले थे सैफ अली खान
बताया जा रहा है कि ये हमला जिस समय हुआ है उस समय सैफ अली खान अकेले थे. उनके आसपास उनके बॉडीगार्ड भी नहीं थे. अकेले होने के कारण उन्हें ज्यादा चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने इस मामले में अभी तीन को हिरासत में लिया है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. ये तीनों लोग सैफ अली खान के स्टॉफ हैं. पुलिस इनसे अब पूछताछ करेगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
काजू बादाम भी फेल हैं इस सस्ते से ड्राई फ्रूट्स के आगे, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
Costliest Date In The World: जानिए दुनिया का सबसे महंगा खजूर कौन सा है, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
धर्मेंद्र को 50 साल बाद याद आया हेमा मालिनी और अपना वो हिट सीन, शेयर की ये तस्वीर
February 27, 2025 | by Deshvidesh News