बिहार : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री को जबरन वसूली के लिए कॉल करने वाला गिरफ्तार
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को धमकी देने और उनसे 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिससे मंत्री को धमकी भरा कॉल किया गया था.
बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘मंगलवार को मंत्री से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया. टीम ने कॉल करने वाले को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन बरामद किया, जिससे कॉल किया गया था. आरोपी को पटना लाया जा रहा है.’हालांकि, अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी का नाम नहीं बताया है.
उल्लेखनीय है कि बिहार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उन्हें एक व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताकर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. मंत्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी इसकी जानकारी दी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए जमा भीड़ में मची भगदड़, 15 की मौत
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
लोकसभा वाले पलटवार मोड में PM मोदी, बोले- बाबा साहेब की बातों से चिढ़ती थी कांग्रेस
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
चैत्र नवरात्र में वास्तु दोष करना चाहते हैं दूर, तो इन उपायों को आजमाएं
February 24, 2025 | by Deshvidesh News