पीएम मोदी देश को 3 युद्धपोत समर्पित करने के लिए मुंबई रवाना; भारतीय नेवी की बढ़ेगी ताकत
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत (INS Surat), आईएनएस नीलगिरी (INS Nilgiri) और आईएनएस वाघशीर (INS Vaghsheer) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां पीएम मोदी आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी का मुंबई यात्रा का शिड्यूल
पीएम मोदी 10:25 बजे नौसेना डॉकयार्ड पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी साढ़े दस बजे से लेकर 12.00 बजे के बीच आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस वाघशीर देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद 12 बजकर 5 मिनट से 12:45 बजे तक महायुति नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 3 बजकर 20 मिनट के करीब नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे.
भारत के लिए एक और बड़ी उपलब्धि
3 प्रमुख नौसैनिक युद्धपोतों का जलावतरण रक्षा निर्माण और समुद्री सुरक्षा में वैश्विक रूप से अग्रणी बनने के भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम युद्धपोत आईएनएस सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसक युद्धपोतों में से एक है. इसमें 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है और यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है.
3 युद्धपोत नेवी के लिए क्यों खास
पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला युद्धपोत आईएनएस नीलगिरि, भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है और इसे बढ़ी हुई क्षमता, समुद्र में लंबे समय तक रहने तथा स्टील्थयुक्त उन्नत सुविधाओं के साथ नौसेना में शामिल किया गया है, यह स्वदेशी फ्रिगेट की अगली पीढ़ी को दर्शाता है. पी75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर, पनडुब्बी निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व करती है और इसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यह महान दृश्य है… विराट भारत की परंपरा का साक्षी, समुद्र मंथन से छलके अमृत से अस्तित्व में आया; देखें तस्वीरें
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज है बॉलीवुड का मशहूर सिंगर-एक्टर, कभी आशा भोसले ने कहा था कि थप्पड़ पड़ना चाहिए
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
अपनी सादी हर्बल टी में मिला लीजिए यह एक मसाला, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए कमाल के फायदे
February 17, 2025 | by Deshvidesh News