Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

आज पुणे में मनाया जा रहा सेना दिवस, परेड के लिए तैयार NCC की लड़कियों की मार्चिंग टीम और रोबोट्स 

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

आज पुणे में मनाया जा रहा सेना दिवस, परेड के लिए तैयार NCC की लड़कियों की मार्चिंग टीम और रोबोट्स

सेना की दक्षिणी कमान का घर माने जाने वाले ऐतिहासिक पुणे शहर में आज सेना दिवस का आयोजन किया गया है. इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे. वह परेड की सलामी लेंगे. उनके साथ राहुल कुलकर्णी भी मौजूद रहेंगे. परेड के बाद आर्मी फी जनरल स्पीच भी देंगे. 

सेना दिवस पर नेपाली सेना का बैंड, एनसीसी की लड़कियों की मार्चिंग टीम और महिला अग्निवीर टीम पूरी तरह तैयार हैं. कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में ‘रोबोटिक खच्चर’ भी दिखाई देंगे. इसके अलावा, भारतीय सेना देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अपने कई शक्तिशाली अस्त्र-शस्त्रों और अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म का भी प्रदर्शन करेगी.

रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि परेड में प्रदर्शित किए जाने वाले कुछ प्लेटफॉर्म में के9 वज्र स्व-चालित हॉवित्जर, बीएमपी-2 सारथ इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन, टी-90 टैंक, स्वाति हथियार खोजी रडार, सर्वत्र पुल प्रणाली, मल्टी-बैरल रॉकेट प्रणाली, एटीओआर एन 1200, ड्रोन को निष्क्रिय करने वाली प्रणाली और मोबाइल कम्युनिकेशन नोड शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि 77वीं सेना दिवस परेड दक्षिणी कमान के अंतर्गत पुणे में ‘बॉम्बे इंजीनियर्स समूह (बीईजी) एंड सेंटर’ में होगी.

यहां सेना के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम विवरण के अनुसार, मद्रास रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट, आर्टिलरी रेजिमेंट, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री, बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप, आर्मी ऑर्डनेंस कोर, आर्मी सर्विस कोर के मार्चिंग दल परेड में हिस्सा लेंगे. इसमें कहा गया कि भारतीय सेना और नेपाल सेना का एक संयुक्त बैंड परेड में हिस्सा लेगा, जो ‘‘दोनों देशों के बीच तालमेल” का प्रतीक है.

परंपरागत रूप से, वार्षिक सेना दिवस परेड दिल्ली में आयोजित की जाती रही है. लंबे समय से चली आ रही इस प्रथा में जनवरी 2023 में बदलाव देखा गया, जब परेड बेंगलुरु में आयोजित की गई, जो दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है. सेना दिवस परेड 2024 की मेजबानी लखनऊ में की गई, जो मध्य कमान के अंतर्गत आता है. इस बार के सेना दिवस समारोह की थीम ‘समर्थ भारत, सक्षम सेना’ है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दक्षिणी कमान के अंतर्गत 11 राज्य और चार केंद्र शासित प्रदेश आते हैं, जो देश के लगभग 41 प्रतिशत भूभाग के बराबर है. (इनपुट भाषा से भी)

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp