Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बांग्लादेश में क्यों बैन हो रही है कंगना रनौत की इमरजेंसी? जानें हैरान कर देने वाली वजह 

January 14, 2025 | by Deshvidesh News

बांग्लादेश में क्यों बैन हो रही है कंगना रनौत की इमरजेंसी? जानें हैरान कर देने वाली वजह

कंगना रनौत के निर्देशन में तैयार बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ बांग्लादेश में बैन कर दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की वजह से पड़ोसी देश ने यह फैसला लिया. फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित इमरजेंसी पर आधारित है. मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, “बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है. यह प्रतिबंध फिल्म की थीम से कम और दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनावपूर्ण संबंधों की वजह से है”.

इस वजह से बांग्लादेश में नहीं रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

‘इमरजेंसी’ 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए समर्थन को दर्शाती है, जिन्हें ‘बांग्लादेश का जनक’ कहा जाता है. फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है. इसके कारण माना जाता है कि बांग्लादेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

भारत में इस दिन है रिलीज डेट 

भारत के सिनेमाघरों में ‘इमरजेंसी’ तीन दिनों में रिलीज होने को तैयार है. 17 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार ‘इमरजेंसी’ भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को दिखाती है. वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के बीच अस्थिर राजनैतिक संबंध देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में बैन का सामना करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘इमरजेंसी’ अकेली नहीं है. इससे पहले ‘पुष्पा 2′ और ‘भूल भुलैया 3′ जैसी फिल्मों को भी बांग्लादेश में रिलीज करने से रोक दिया गया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp