Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हर बेटी पापा की परी नहीं होती… घर चलाने के लिए रिक्शा चलाती है ये लड़की, Video देख यूजर्स बोले- बहन को दिल से सैल्यूट 

January 14, 2025 | by Deshvidesh News

हर बेटी पापा की परी नहीं होती… घर चलाने के लिए रिक्शा चलाती है ये लड़की, Video देख यूजर्स बोले- बहन को दिल से सैल्यूट

आज कल सोशल मीडिया पर काफी ज़ोरो शोरो से एक लाइन चल रही है ‘पापा की परी’,  इसपर आये दिन हम इंटरनेट पर किसी न किसी को पापा की परी कहलाते हुए सुनते हैं , लेकिन उसी का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भी आखिर कार बोलने लगे की हर लड़की पापा की परी नहीं होती.

जहां कई लड़कियां पापा के लाड प्यार से बड़ी होती है वहीं दूसरी तरफ कुछ लड़कियां होती है जिनकी ज़िन्दगी संघर्ष भरी होती है, और अब ज़माना लड़की और लड़के का बराबरी से चलने का है जहाँ अब ये कोई नहीं कह सकता की ‘ये लड़की के बस का काम नहीं है’ पढ़ाई से लेकर रिक्शा चलाने तक लड़कियां सबकुछ कर सकती हैं, इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग कि तरह तेज़ी से वायरल हो रहा है, जहां एक लड़की साइकिल-रिक्शा चला रही है और उसके वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है कि “हर लड़की अपने पापा की परी नहीं होती, कई बेटियों पर ज़िम्मेदारियों का बोझ होता है.”

देखें Video:

ये वीडियो इंस्टाग्राम से ली गयी है और इस वीडियो को single__step_foundation नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, अब तक इस वीडियो को 20 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके है और इसे 2 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके है. जिसने भी यह वीडियो देखा वो भावुक हो गया,जो कि कमेंट सेक्शन में हम साफ़-साफ़ देख सकते है, एक यूज़र ने लिखा की “मुझे तो इस म्यूजिक और बहन की मुस्कान ने रुला दिया”, दुसरे यूज़र ने लिखा की “स्वाभिमानी पिता की होगी.”

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp