भारत ने स्वदेशी तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का किया सफल परीक्षण
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी ‘गाइडेड’ मिसाइल नाग एमके-2 का सफल क्षमता परीक्षण किया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण हाल ही में राजस्थान के पोखरण में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में फायरिंग रेंज में किए गए. मंत्रालय ने कहा है, ‘‘स्वदेशी तकनीक से विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी ‘फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड’ मिसाइल नाग एमके-2 का क्षमता परीक्षण हाल ही में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोखरण फील्ड रेंज में सफलतापूर्वक किया गया.”
इसमें कहा गया है, ‘‘तीनों परीक्षणों के दौरान मिसाइल प्रणालियों ने अधिकतम और न्यूनतम सीमा के सभी लक्ष्यों को सटीक रूप से नष्ट कर दिया, जिससे इसकी लक्ष्य भेदने की क्षमता की पुष्टि हुई.” नाग मिसाइल वाहक संस्करण-2 का भी वास्तविक परिस्थिति में क्षमता परीक्षण किया गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इसके साथ ही, पूरी हथियार प्रणाली अब भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार है.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाग एमके-2 की संपूर्ण हथियार प्रणाली के सफल क्षमता परीक्षणों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय सेना और उद्योग को बधाई दी. डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने सेना में शामिल करने के लिए मिसाइल को तैयार किये जाने के वास्ते सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका में TikTok की सर्विस बंद, प्ले-स्टोर्स से हटाया गया; कंपनी को अब ट्रंप से राहत की उम्मीद
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: ‘शीशमहल’ को म्यूजियम बनाएंगे… दिल्ली की CM चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान की पड़ोसन है ये एक्ट्रेस, सोसाइटी की कमजोर सुरक्षा को लेकर बोली बड़ी बात
January 16, 2025 | by Deshvidesh News