सलमान खान का बिग बॉस 18 भी नहीं बदल सका इन तीन बिग बजट फिल्मों की तकदीर, शो में हिट, थिएटर्स पर फ्लॉप
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस हर साल सुर्खियों में रहता है. इन दिनों इस शो का सीजन 18 चल रहा है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस 18 के कंटेस्टेट्स जहां अपने खेल और रणनीति से सुर्खियां बटोरते हैं, तो वहीं इस शो में फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए भी आते हैं. हालांकि इस बार सितारों को बिग बॉस 18 में अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना नुकसान का सौदा हुआ है, क्योंकि जिस-जिस एक्टर ने अपनी फिल्मों का प्रमोशन सलमान खान के शो में किया और बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल देखने को मिल रहा है.
बिग बॉस 18 में अजय देवगन अपनी फिल्म सिंघम अगेन का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर सहित कैमियो रोल में सलमान खान मौजूद थे. सिंघम अगेन से रोहित शेट्टी को काफी उम्मीद थी. इसलिए वह बिग बॉस 18 के घर में इसका प्रमोशन करने पहुंचे, लेकिन इस प्रमोशन का उन्हें फायदा नहीं मिला, नतीजा यह हुआ कि सिंघम अगेन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.
वहीं बात करें बीते दिनों आई वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की तो इस फिल्म के लिए भी वरुण धवन बिग बॉस 18 के घर में गए, लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. इसके अलावा ऐसा ही हाल राम चरण की फिल्म गेम चेंजर में देखने को मिला है. हाल ही में वह बिग बॉस 18 के घर में इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए गए थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर कुछ खास कमाल करती हुई दिखाई नहीं दे रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
उद्धव ठाकरे की शिवसेना को शरद पवार ने दिया जोर का झटका, संजय राउत भड़के तो मिला जवाब
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
कम्प्यूटर से भी तेज चलेगा बच्चे का दिमाग, बस बच्चे को आज से ही खिलाना शुरू करें ये 5 चीजें
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
IP Admission 2025: आईपी यूनिवर्सिटी के यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सों में दाखिला कल से शुरू, 40 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन
January 31, 2025 | by Deshvidesh News