Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

54 साल पुरानी अपनी इस सुपरहिट फिल्म के प्रीमियर पर क्यों रो पड़े थे राजेश खन्ना? 10 मील तक सड़क पर उमड़ा था फैंस का सैलाब 

February 19, 2025 | by Deshvidesh News

54 साल पुरानी अपनी इस सुपरहिट फिल्म के प्रीमियर पर क्यों रो पड़े थे राजेश खन्ना? 10 मील तक सड़क पर उमड़ा था फैंस का सैलाब

हिंदी सिनेमा में जब-जब सुपरस्टार्स की बात होती है, तो सबसे पहला नाम फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का आता है. आज भले ही सुपरस्टार ‘काका’ हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदायगी और फिल्में हमारे जहन में अभी भी जिंदा हैं. राजेश खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में 60 के दशक में कदम रखा था और 70 के दशक के अंत तक कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के वो इकलौते स्टार कहे जाते हैं, जिन्होंने सिनेमा की दुनिया का असली स्टारडम महसूस किया था. लड़कियां राजेश खन्ना के लुक की दिवानी थी और उन पर जान छिड़कती थी. 80 के दशक के अंत तक राजेश खन्ना का स्टारडम धूमिल होता गया और उन्होंने अपने जीवन के उन पलों को याद किया था, जब वह सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे थे.

जब फैंस की भीड़ को देख रोए थे काका

राजेश खन्ना ने कहा था, ‘मैंने महसूस किया था कि मैं ईश्वर के बहुत निकट हूं, मुझे अभी भी वह पल याद है, जब पहली बार मुझे पता चला कि सफलता कितनी आश्चर्यजनक हो सकती है, यह आपको पूरी तरह से परेशान भी कर सकती है और आपको यह आम इंसान ना होने का भी एहसास दिला देती है? फिल्म अंदाज (1971) के ठीक बाद, बैंगलोर में विधानसभा में आयोजित लॉटरी ड्रा में हुआ था, AB जब आप वहां गए थे, तो हम एक साथ काम कर रहे थे, राजेश खन्ना ने कहा हां, और मुझे याद है क्योंकि अंदाज का प्रीमियर था वहां, पूरी सड़क, (जो लगभग 10 मील लंबी थी) पर फैंस के सिर के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और उनकी आवाजों की सिर्फ एक ही गूंज थी, जो हमारे कानों में गूंज रही थी, हाहाहाहा… आपको पता है यह नजारा बिल्कुल रोमन के समय के एक दर्शकों से भरे स्टेडियम जैसा था और इस नजारे को देखकर मैं एक बच्चे की तरह रोया था’.  
 

फिल्म अंदाज के बारे में

बता दें, फिल्म अंदाज (1971) एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को सलीम जावेद और गुलजार ने मिलकर लिखा था और शोले (1975) के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की यह डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में राजेश खन्ना के अपोजिट हेमा मालिनी थी और इस फिल्म के हिट होने से हेमा मालिनी का भी फिल्मी करियर हिट हो गया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp