Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

3 या 4 नहीं, ऑटो में पूरी 19 सवारी ठूंसकर ले जा रहा था ड्राइवर, नज़ारा देख पुलिस भी हैरान, वायरल हो रहा Video 

February 18, 2025 | by Deshvidesh News

3 या 4 नहीं, ऑटो में पूरी 19 सवारी ठूंसकर ले जा रहा था ड्राइवर, नज़ारा देख पुलिस भी हैरान, वायरल हो रहा Video

बस के बाद ज्यादातर लोग ऑटो से काम धंधे पर जाते हैं. जब बस नहीं मिलती तो लोग वर्क स्टेशन पर पहुंचने के लिए ऑटो का ही सहारा लेते हैं. ऑटो में भी ज्यादा सवारी बैठाना गैर-कानूनी है. बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ऑटो में हद से हद से 3 से 4 सवारी बैठाना ही मान्य है, लेकिन इस ऑटो ड्राइवर ने तो हद ही कर दी. इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में 3 से 4 नहीं 5 से 7 नहीं बल्कि पूरी 19 सवारी ही बैठा दी. जी हां, इस पर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है कि एक ऑटो में 19 सवारी कैसे आ सकती है. वहीं, जब पुलिस ने इस ऑटो को रोका तो वो भी सवारी गिनते-गिनते थक गए. पुलिस अब इस ऑटो ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने में जुट गई है.  

एक ऑटो में 19 सवारी कैसे आ सकती है?
यह पूरा मामला झांसी के बरुआसागर का है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने 19 सवारी लेकर जा रहे एक ऑटो को बीच सड़क ही धर लिया. इस सीएनजी ऑटो में ड्राइवर ने दो या चार नहीं बल्कि 19 सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भर रखा था. बता दें, इस सीएनजी ऑटो में बस तीन सवारियों के बैठने का आरटीओ परमिट होता है, लेकिन चंद पैसों के लालच में इस ऑटो ड्राइवर ने तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां ही उड़ा दीं. वहीं, ऑटो में बैठी 19 सवारी को भी अपनी जान की जरा भी फिक्र नहीं हुई.

देखें Video:
 

पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस पूरे वाकया का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और एक-एक कर सवारी को बाहर निकाला. वीडियो में पुलिस को ऑटो से निकलने वाली एक के बाद एक सवारियों को गिनते सुना जा रहा है. वहीं, इस घटना से पता चलता है कि कैसे ड्राइवर ही नहीं बल्कि लोग भी अपनी जिंदगी के प्रति लापरवाह होकर जान जोखिम में डाल रहे हैं. इधर, पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ उसके खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये Video भी देखें:

 

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp