3 या 4 नहीं, ऑटो में पूरी 19 सवारी ठूंसकर ले जा रहा था ड्राइवर, नज़ारा देख पुलिस भी हैरान, वायरल हो रहा Video
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

बस के बाद ज्यादातर लोग ऑटो से काम धंधे पर जाते हैं. जब बस नहीं मिलती तो लोग वर्क स्टेशन पर पहुंचने के लिए ऑटो का ही सहारा लेते हैं. ऑटो में भी ज्यादा सवारी बैठाना गैर-कानूनी है. बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ऑटो में हद से हद से 3 से 4 सवारी बैठाना ही मान्य है, लेकिन इस ऑटो ड्राइवर ने तो हद ही कर दी. इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में 3 से 4 नहीं 5 से 7 नहीं बल्कि पूरी 19 सवारी ही बैठा दी. जी हां, इस पर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है कि एक ऑटो में 19 सवारी कैसे आ सकती है. वहीं, जब पुलिस ने इस ऑटो को रोका तो वो भी सवारी गिनते-गिनते थक गए. पुलिस अब इस ऑटो ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने में जुट गई है.
एक ऑटो में 19 सवारी कैसे आ सकती है?
यह पूरा मामला झांसी के बरुआसागर का है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने 19 सवारी लेकर जा रहे एक ऑटो को बीच सड़क ही धर लिया. इस सीएनजी ऑटो में ड्राइवर ने दो या चार नहीं बल्कि 19 सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भर रखा था. बता दें, इस सीएनजी ऑटो में बस तीन सवारियों के बैठने का आरटीओ परमिट होता है, लेकिन चंद पैसों के लालच में इस ऑटो ड्राइवर ने तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां ही उड़ा दीं. वहीं, ऑटो में बैठी 19 सवारी को भी अपनी जान की जरा भी फिक्र नहीं हुई.
देखें Video:
ऑटो या मिनी बस?
UP के झांसी से हैरान करने वाला एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर पुलिस भी चकरा गई. वीडियो में एक 4 शीटर ऑटो नजर आ रहा है जिसमें एक साथ 19 सवारियों को बैठाया गया था. पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई है.#uttarpradesh । #jhansi ।… pic.twitter.com/drrfLuQMyk
— NDTV India (@ndtvindia) February 17, 2025
पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन
वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस पूरे वाकया का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और एक-एक कर सवारी को बाहर निकाला. वीडियो में पुलिस को ऑटो से निकलने वाली एक के बाद एक सवारियों को गिनते सुना जा रहा है. वहीं, इस घटना से पता चलता है कि कैसे ड्राइवर ही नहीं बल्कि लोग भी अपनी जिंदगी के प्रति लापरवाह होकर जान जोखिम में डाल रहे हैं. इधर, पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ उसके खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व विकास देखा, 2047 तक विश्व गुरु बनेगा : उपराष्ट्रपति धनखड़
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी हारने पर विवियन डीसेना का रिएक्शन बोले- मेरे करियर के…
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
रोटी बनाने से पहले आटे में मिलाएं ये चीज, बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम करने में मिलेगी मदद, पेट भी रहेगा साफ
January 29, 2025 | by Deshvidesh News