3 तरह से करें अखरोट को डाइट में शामिल, मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट में जमी चर्बी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Walnut Eating Benefits In Hindi: अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. अखरोट को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो अखरोट को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. क्योंकि अखरोट में प्रोटीन, विटामिन बी6, ई, और फ़ोलेट, खनिज जैसे मैग्नीशियम, फ़ॉस्फ़ोरस, तांबा, और मैंगनीज़, ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड, कॉपर, आयरन, ज़िंक, सेलेनियम, नियासिन, कैल्शियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखने और हेल्दी तरीके से वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं एक दिन में कितने अखरोट खाएं और कैसे करें डाइट में शामिल.
वजन को घटाने के लिए कैसे खाएं अखरोट- (How To Eat Walnut For Weight Loss)
1. सलाद-
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो अखरोट को सलाद में शामिल करके खा सकते हैं. इसे आप रात में भिगो दें और अगली सुबह, खीरा, टमाटर, गाजर, या फल में मिक्स करके खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए वरदान है सुबह खाली पेट बेलपत्र का सेवन

Photo Credit: Canva
2. स्मूदी-
अगर आप भी स्मूदी का सेवन करना पसंद करते हैं, तो वजन को घटाने के लिए आप अपनी स्मूदी में अखरोट को शामिल कर सकते हैं.
3. स्नैक्स-
वजन को घटाने के लिए आप अखरोट को स्नैक्स टाइम में शामिल कर सकते हैं. इसके लिए आप अखरोट को रोस्ट करके खा सकते हैं. इससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और हमें अनचाही भूख को कम करने में मदद मिल सकती है.
एक दिन में कितने अखरोट खाएं- (How Much Walnut Eat A Day)
अखरोट का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन किसी भी चीज को खाने की एक मात्रा होती है. अगर आप अखरोट का ज्यादा सेवन करते हैं, तो इससे फायदा की जगह नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए शरीर को सेहतमंद रखने के लिए एक दिन में एक मुठ्ठी लगभग 30 ग्राम के आस-पास ही खाना चाहिए.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आप भी घंटों बैठकर करते हैं चेयर पर काम, तो ऐसे रखें अपने हेल्थ का ध्यान
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
भगदड़… 30 की मौत, 60 जख्मी ; महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दिन क्या-क्या हुआ?
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार: गोपालगंज में एक पिता ने अपने ही छह साल के बेटे की गला काटकर की हत्या
February 8, 2025 | by Deshvidesh News